राजनांदगांव

चेम्बर चुनाव की गिनती राजधानी में 21 को
15-Mar-2021 2:15 PM
चेम्बर चुनाव की गिनती राजधानी में 21 को

94 फीसदी वोटिंग से दोनों पैनल को जीत की उम्मीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव में मतदान के बाद अब प्रत्याशियों को 21 मार्च को नतीजे के दिन का इंतजार है। भारी सुरक्षा और कश्मकश भरे माहौल के बीच करीब 94 फीसदी वोटिंग को लेकर जय व्यापार पैनल और एकता पैनल के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं। राजनांदगांव समेत कवर्धा और बालोद के व्यापारी मतदाताओं ने स्थानीय उदयाचल में मतदान किया। मतदान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। राजनांदगांव जिले के 575 मतदाताओं में से 545 व्यापारी सदस्यों ने मतदान किया। बालोद जिले के कुल 229 में से 177 और कवर्धा जिले से 67 मतदाताओं में से 37 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बताया जा रहा है कि जय व्यापार पैनल और एकता पैनल ने जीत के लिए करीब एक माह से कड़ा परिश्रम किया है। व्यापारी मतदाताओं को लुभाने के लिए वायदे भी किए गए हैं। व्यापारी एकता पैनल से उपाध्यक्ष प्रत्याशी हसमुख भाई रायचा और जय व्यापार पैनल से  अनिल बरडिय़ा के बीच कड़ा मुकाबला होने की खबर है। इसी तरह मंत्री पद के लिए राजा माखीजा (जय व्यापार पैनल) और अमर ललवानी (व्यापार एकता पैनल) के बीच कड़ी टक्कर है। बताया जा रहा है कि  अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री के लिए भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिए अमर परवानी और योगेश अग्रवाल आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। आगामी 21 मार्च को राजधानी रायपुर में नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इस संबंध में एकता पैनल के मंत्री पद प्रत्याशी अमर ललवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कहा कि हमारी व्यापारिक नीति से मतदाता काफी प्रभावित हुए हैं। मतदान का प्रतिशत बढऩा हमारे पैनल की जीत को सुनिश्चित कर रहा है।  

इधर जय व्यापार पैनल के मंत्री पद के प्रत्याशी राजा माखीजा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि हमारी पैनल की जीत को लेकर कोई शंका नहीं है। हमारी व्यापारिक नीतियों से कारोबारी जगत काफी सहमत है। इस बीच काफी घमासान के बाद हुए चुनाव के चलते व्यापारिक जगत में दोनों पैनल के लिए जीत प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस पूरे चुनाव में काफी उठापटक हुई। व्यापारियों में एक तरह से चुनाव के जरिये शक्ति प्रदर्शन भी किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news