राजनांदगांव

साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी से ग्रामीण लाभांवित
15-Mar-2021 5:46 PM
साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी से ग्रामीण लाभांवित

राजनांदगांव, 15 मार्च। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम टोलागांव में आयोजित साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जहां जनसामान्य को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। 

टोलागांव के निवासी धीरादास साहू ने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना को देखा। उन्होंने पूछा कि क्या मेरा इस योजना के अंतर्गत इलाज होगा, इस पर तत्परता से पहल करते जनसंपर्क विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 आनंद सागर चतुर्वेदी ने हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 पर फोन कर बात की और बताया कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 

किसान मुकंद दास साहू ने बताया कि पहले मुझे डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी नहीं थी, इसलिए पहले मैंने अपनी राशि से अपनी आंखों का इलाज करवाया था, लेकिन इसके बाद जब मुझे इस योजना के बारे जानकारी मिली, तो मैंने दूसरी आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन इसी योजना के अंतर्गत करवाया है, मुझे यह योजना बहुत अच्छी लगी।

टोलागांव निवासी मेहताराम गुंड ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के माध्यम से हमें विस्तार से योजनाओं की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि अब हम जिला मुख्यालय से जाकर संबंधित विभाग से इस योजनाओं का लाभ लेंगे, क्योंकि अब तक हमें यह ज्ञात नहीं था कि कौन सी योजना किस विभाग से संबंधित है, लेकिन जनसंपर्क विभाग की इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से हमें ज्ञात हुआ कि कौन-कौन सी योजना किस विभाग से संबंधित है। टोलागांव के किसान रेकादास साहू ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी से अब मुझे विभिन्न योजनाओं के बारे में पता चला है और अब मैं इन योजनाओं का लाभ लूंगा। सेवानिवृत्त शिक्षक बीरबल दास गोंड ने कहा कि दूरदराज इलाकों तक शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर जाना बहुत अच्छी पहल है। इससे लोगों को बड़ा लाभ होगा और ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी तथा लोगों का विकास होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news