राजनांदगांव

मारपीट के विरोध में नांदगांव मेडिकल कॉलेज जूडो ने काली पट्टी लगा की नारेबाजी
16-Mar-2021 2:34 PM
मारपीट के विरोध में नांदगांव मेडिकल कॉलेज जूडो ने काली पट्टी लगा की नारेबाजी

10 मार्च को जूनियर डॉक्टर संग हाथापाई की गई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज जूडो ने मंगलवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर काम करने के दौरान नारेबाजी की। 

पुलिस अधीक्षक को लिखित में सौंपे ज्ञापन में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर एतराज जताया। मरीजों के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने की पीडि़त जूनियर चिकित्सक ने पुलिस से शिकायत की थी। 10 मार्च की रात को विप्लव चंद्राकर नामक जूनियर डॉक्टर से  मरीज के परिजनों ने हाथापाई की। इस दौरान उपद्रव करते हुए परिजनों द्वारा अस्पताल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की है। इसी के चलते आज जूनियर चिकित्सकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के दौरान विरोध जताते हुए सभी ने काली पट्टी लगाकर नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर जूनियर चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। ऐसी हालत में अस्पताल की चिकित्सकीय सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news