दुर्ग

खैरागढ़ की टीम ने जीता कबड्डी फाइनल मैच, भिलाई को 18 प्वाइंट से हराया
16-Mar-2021 8:10 PM
  खैरागढ़ की टीम ने जीता कबड्डी फाइनल मैच, भिलाई को 18 प्वाइंट से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 16 मार्च। माँ महामाया क्रीड़ा मंडल कुम्हारी के तत्वावधान में एक दिवसीय कबड्डी  प्रतियोगिता का आयोजन कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 4 स्थित कबड्डी  मैदान में किया गया। जिनमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिया में फाईनल मैच टीम दंतेश्वरी खैरागढ़ एवं शाही मंडल भिलाई के बीच खेला गया  जिसमें खैरागढ़ की टीम ने भिलाई की टीम शाही मंडल को एक तरफा मुकाबले में हराते हुए फाईनल मैच जीत लिया।

उनकी टीम ने टॉस जीतकर पहले रेड किया जिसमें दोनों टीमों में खेल को लेकर भारी उत्साह दिखा।  निर्धारित समय मे खैरागढ़ की टीम ने 32 प्वाइंट हासिल कर भिलाई टीम को 12 प्वाइंट पर ही रोक दिया इस तरह 18 प्वाइंट से दंतेश्वरी खैरागढ़ की टीम ने शाही मंडल भिलाई टीम पर विजय हासिल किया। टीम की ओर से सभी खिलाडिय़ों का भरपूर योगदान रहा।

खैरागढ़ की टीम के द्वारा अपने लीग मैच के सभी मैच में जीत हासिल की गई। इससे पहले सेमीफाइनल मैच टीम कुम्हारी ए व टीम खैरागढ़ के बीच खेला गया जिसमें खैरागढ़ टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में हारे टीम कुम्हारी ए एवं टीम कुम्हारी बी को तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के तौर पर क्रमश: 7777 रूपये एवं 5555 रुपये आयोजक समिति द्वारा दिया गया। वही फाइनल मैच के विजेता रहे टीम खैरागढ़ को 15555 रुपए तथा उपविजेता रही भिलाई को 11111 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

टूर्नामेंट में अन्य पुरस्कारों में बेस्ट ऑलराउंडर एम गोपी (टीम खैरागढ़) बेस्ट रेडर राजा बैस बेस्ट ब्लागर जॉनी राव बेस्ट केचर सुनील कवर सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी मिथलेश वर्मा  बेस्ट कमेंट्रेटर लेखराम साहू को भी पुरस्कार दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खैरागढ़ के खिलाड़ी राजेन्द्र कवर को रेंजर साईकिल दी गई। यही नही अन्य पुरस्कारों में विनर शिल्ड ,होम थिएटर, टेबल पंखा, ट्रेक शूट खिलाडिय़ों को बतौर उपहार दी गई। इस प्रतियोगिता में पूरे आयोजक समिति, प्रतिभागी कबड्डी खिलाड़ी, दर्शक, नगरपालिका जनप्रतिनिधियों, सहित नगरवसियों का योगदान रहा। जिसमें पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर तथा मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल उपाध्यक्ष के रवि कुमार पार्षद थनेश पटेल मनहरण यादव प्रमोद सिंग राजपूत ओमनारायण वर्मा धनेश्वर खैरवार आजुराम वर्मा वीरेंद्र साहू ओम यादव आकाश देवांगन पवन सोनकर देवेंद्र साहू भूपेंद्र राजपूत ने सभी खिलाडिय़ों के प्रतिभा का सम्मान किया एवं सफल आयोजन के लिए हर्ष व्यक्त किया। अंत मे अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को विनर शिल्ड मैडल व पुरस्कार की राशि दी गई।

कार्यक्रम आयोजक समिति में पवन सोनकर अश्वनी साहू ओमप्रकाश यादव किशोर सोनकर  राजेश देवांगन लेखराम साहू रंजीत पटेल वीरेंद्र यादव सतीश पटेल रहें जिन्होंने सफ़ल आयोजन पुन: प्रतिवर्ष कराने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news