दुर्ग

निगम आयुक्त विकास व कोरोना संक्रमण पर करें पहल-वोरा
16-Mar-2021 8:41 PM
 निगम आयुक्त विकास व कोरोना संक्रमण पर करें पहल-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 मार्च। निगम क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान एक वर्ष से विकास कार्यो में जो रोक लगी थी उसे शीघ्रता से प्रारंभ कर गति देने विधायक अरुण वोरा ने नवनियुक्त आयुक्त हरेश मण्डावी से चर्चा की।

उन्होंने चर्चा में कहा कि शहर के विकास कार्यो का खाखा तैयार किया जाए। जिसके अंतर्गत नगर निगम को मिलने वाली 14वें वित्त एवं अंधोसरंचना मद की कुल राशि 23.86 करोड़ की स्वीकृति वर्तमान में शासन से प्राप्त हुई है एवं पूर्व में  नगर निगम से संबंधित पुलगांव नाला डायवर्सन, इंदिरा मार्केट यूनीशेड, अमृत मिशन योजना अंतर्गत पर्यावरण सुधार हेतु 3.18 करोड़ की राशि से शहर के 8 स्थानों पर उद्यान का कार्य प्रस्तावित था। जिसमें से वार्ड 60 कातुलबोर्ड, वार्ड 45 पद्मनाभपुर, वार्ड 13 आर्य नगर, वार्ड 59 नर्सिग विहार एवं महावीर कालोनी के उद्यान का कार्य ही पूर्ण हो पाया है। वार्ड 54 पोटियाकला में 19.99 लाख व वार्ड 46 पद्मनाभपुर में 18.50 लाख, वार्ड क्रं. 17 जवाहर नगर में 55.99 लाख से 3 वर्षो से बन रहे उद्यानों के कार्य में अनावश्यक विलंब होने से उद्यान निर्माण की श्रृखंला में अवरोध हो रहा है। पर्याप्त राशि उपलब्ध होने के बाद भी ग्रीन सिटी का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है एवं शहर के पुराने उद्यानों व चौक-चौराहों का भी रख-रखाव में कमी नजर आ रही है।

विधायक निधि से हो रहे विकास कार्य में विलंब को भी निगम आयुक्त से जनहित के कार्यो के लिए समय-समय पर महापौर धीरज बाकलीवाल एवं महापौर परिषद के साथ सही तालमेल से कार्यो का मूल्यांकन कर प्रगतिरत् निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने एवं शहर में बढ़ते कोरोना के प्रक्रोप से सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाईजर व सोशल डिस्टेसिंग का गंभीरता से पालन करवाने के लिए कहा। जिससे संक्रमण से बचाव के लिए शहर में स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखना भी अतिआवश्यक है।

श्री वोरा ने कहा कि जल्द ही शहरी क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा करने के लिए बैठक रखी जाएगी जिसके पहले निगम स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news