राजनांदगांव

नव गठित जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक आयोजित
17-Mar-2021 4:48 PM
नव गठित जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न शासकीय विभाग, महाविद्यालय एवं नव गठित जिला कौशल विकास प्राधिकरण (जिला स्किल कमेटी) के सदस्यों की बैठक गत् दिनों आयोजित की गई। बैठक में जिला स्किल कमेटी के सदस्यों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही दोनों योजनाओं के लक्ष्य निर्धारण तथा प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र राजनांदगांव के लक्ष्य एवं प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत आरपीएल के संचालन के लिए विभिन्न विभागों से पत्राचार के माध्यम से सूची प्राप्त कर हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सदस्यों द्वारा सुझाव के रूप में, गांव के कार्य कुशल व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें उसी कोर्स में लाभान्वित करने के लिए कहा गया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, सहायक संचालक जिला कौषल विकास प्राधिकरण नितिन हिरवानी, सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज राजनांदगांव देवेन्द्र कुमार, श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी (लीड) बैंक मैनेजर अजय कुमार त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारीगण तथा जिला स्किल कमेटी के सदस्य यथा अध्यक्ष राजनांदगांव इंडस्ट्रीज एसोशियेशन संतोष जैन, व्याख्याता कन्या पॉलीटेक्नीक राजनांदगांव इंदुलता साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजनांदगांव बीबी  देवांगन, प्राचार्य आईटीआई डोंगरगढ़ मोहनलाल बंजारे, सरपंच ग्राम पंचायत घुमका फूलमती वर्मा, जनपद सदस्य छुरिया हेमलता बंजारे, पंच भनसुला डेरहाराम मेश्राम, पंच गोटाटोला रामाधिन यादव, हैदर डोंगरगढ़ एडवीन, पार्षद, नगर पंचायत छुरिया मुकेश कुंजाम, पार्षद नगर पंचायत छुरिया सुनील लारोकर, पार्षद नगर पंचायत डोंगरगांव पुष्पदेवी रोषन यदु, पार्षद नगर पंचायत डोंगरगांव रूखमणी साहू उपस्थित थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news