राजनांदगांव

काशीराम ने इलाज के लिए ली जानकारी, चिचोला के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी
17-Mar-2021 4:50 PM
काशीराम ने इलाज के लिए ली जानकारी, चिचोला के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा छुरिया के ग्राम चिचोला में सूखा झूरानदी के किनारे राम मंदिर के पास मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बाजार करने आए नागरिकों ने शासन की योजनाओं की जानकारी ली। जनसंपर्क विभाग द्वारा शिविर में मासिक पत्रिका जनमन एवं अन्य प्रचार सामग्री लोगों को वितरित किया गया।

ग्राम लालूडोला के किसान सुखीराम सिदार ने कहा कि यह हमारे जमाने में नहीं होता था, अब समय बदल गया है और शासन खुद चलकर हम लोगों को योजनाओं की जानकारी देने आई है। यह समय शासन एवं जनसमुदाय के लिए एक सुनहरा पल साबित होगा। प्रदर्शनी लोगों के लिए जागरूकता का अभियान के रूप में चिचोला ग्रामवासियों के लिए आई और लाभकारी है। चिचोला निवासी अलखराम सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी लोक मड़ई में भी देखी और जनमन भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनमन पढऩे के बाद उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी हुई। चिचोला निवासी काशीराम कोड़ा ने कहा कि मैं पढ़ नहीं सकता और मुझे आंखों से दिखाई भी नहीं देती है। घर में बच्चे पढक़र शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने शासन के योजना के तहत अपनी इलाज के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजना की जानकारी ली। विभाग द्वारा बताया गया कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत वे अपना इलाज करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क कर सकते हैं।

हायर सेकंडरी विद्यालय चिचोला के कक्षा 11वीं की विद्यार्थी भुनेश्वरी, राधिका, सरस्वती, दामिनी और तपेश्वर कवर, केजुराम साहू ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रचार सामग्री प्राप्त की। फोटो प्रदर्शनी में दाई दीदी क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी लेते कहा कि यह महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है, जो उन्हें नि:शुल्क उपचार एवं बीमारियों के प्रति जागरूक करती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news