राजनांदगांव

वार्डों में आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड
17-Mar-2021 8:05 PM
 वार्डों में आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
नि:शुल्क चिकित्सा हेतु सहायता देने के लिए 18 मार्च से वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत एसईसीसी एवं उपलब्ध राशन कार्ड प्रकार के आधार पर पात्रानुसार हितग्राहियों को वर्ष में 50 हजार रुपए एवं 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। चिकित्सा सहायता का लाभ दिए जाने शासन निर्देश के अनुक्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाना है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कल 18 मार्च को वार्ड नं. 1 के लिए साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव व वार्ड नं. 2 हेतु लोधी भवन, 19 मार्च को वार्ड नं. 4 हेतु पंचायत भवन नया ढाबा, 20 मार्च को वार्ड नं. 3 व 8 हेतु मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन एवं 22 मार्च को वार्ड नं. 5 हेतु शीतला मंदिर चिखली, वार्ड नं. 6 हेतु चिखली स्कूल व वार्ड नं. 10 हेतु शिव मंदिर शांति नगर, 23 मार्च को वार्ड नं. 47 हेतु पार्षद कार्यालय मोहारा व वार्ड नं. 51 हेतु सामुदायिक भवन हरदी, 24 मार्च को वार्ड नं. 49 हेतु सार्वजनिक मंच मोहड व वार्ड नं. 50 हेतु सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई, 25 मार्च को वार्ड नं. 42 व 43 हेतु फिरंतीन मंदिर आंगनबाडी राजीव नगर व वार्ड नं. 46 हेतु हनुमान मंदिर बसंतपुर एवं 26 मार्च को  वार्ड नं. 7 व 9 हेतु मंगल भवन शंकरपुर व वार्ड नं. 11  ओवरब्रिज के नीचे आंगनबाड़ी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news