राजनांदगांव

साकेत का वार्षिक सम्मान समारोह
18-Mar-2021 3:56 PM
साकेत का वार्षिक सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च।
नगर निगम सभागार में साकेत साहित्य परिषद सुरगी का 22वां वार्षिक सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन गत् दिनों किया गया। 

प्रथम सत्र में पुस्तक विमोचन एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू की कृति सुरति अऊ सुरता का विमोचन मुख्य अतिथि विनोद साव व अध्यक्षता डॉ. गोरेलाल चंदेल ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. पीसीलाल यादव उपस्थित थे।
द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता व अध्यक्षता पदम कोठारी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पंकज बांधव, अंगेश्वर देशमुख, तुकजराम साहू, गिरधर निषाद, डॉ. हेमंत साहू उपस्थित थे। स्वागत भाषण लखनलाल साहू ने दी। 

इस अवसर पर लोककला में विशिष्ट योगदान के लिए वीरेन्द्र बहादुर सिंह, लोक कलाकार भोलाराम साहू, युवा कवि शिवप्रसाद लहरे को साकेत सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें 40 रचनाकारों ने कविता एवं गीत की प्रस्तुति दी। परिचर्चा सत्र का संचालन महेन्द्र बघेल एवं आभार प्रदर्शन कुबेर सिंह साहू, सम्मान समारोह का संचालन ओमप्रकाश साहू एवं आभार प्रदर्शन राजकुमार चौधरी और कवि सम्मेलन का संयुक्त रूप से वीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं ओमप्रकाश साहू तथा आभार प्रदर्शन लखनलाल साहू ने किया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार, कवि समेत अन्य लोग मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news