दुर्ग

बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन
18-Mar-2021 3:58 PM
बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग, 18 मार्च। जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायालय परिसर में लगातार बढ़ती हुई भीड़ व पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकरण के चलते अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

 इसी तारतम्य में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर न्यायालय परिसर में बढ़ती भीड़ के कारण हो रही अव्यवस्था को काबू करने ऐहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया है। संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में अध्यक्ष पटेल ने 5 व 10 साल पुराने प्रकरणों की सुनवाई करने व शेष प्रकरणों में पूर्व की भांति पेशी तिथि चस्पा करने की मांग की है, जिससे न्यायालय परिसर में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। 

इस दौरान संघ के सचिव रविशंकर सिंह, किशोर यादव, आशीष सूर्यवंशी, रविशंकर मानिकपुरी, डॉ. नागेन्द्र शर्मा, अनिल जायसवाल, दानिश परवेज, आलोक सारस्वत, ढाल सिंह देवांगन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news