राजनांदगांव

खराब हैंडपंपों को तत्काल करें ठीक
18-Mar-2021 4:04 PM
खराब हैंडपंपों को तत्काल करें ठीक

समस्या वाले स्थानों का चयन कर करें उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेयजल  एवं निस्तारी के लिए जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। 
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि गर्मी में पानी कम होने से निस्तारी की आवश्यकता होती है। भूमिगत जल के नीचे होने के कारण पानी की समस्या होती है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या वाले स्थानों का चयन कर इसे दूर करने के उपाय किए जाए, जिन गांवों में हैंडपंप खराब है उसे ठीक करें।

उन्होंने धीरी जलप्रदाय योजना के तहत गांवों में पानी उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग की कमेटी गठित कर पेयजल के लिए फिल्ड विजिट कर धीरी जलप्रदाय योजना में पानी देने के लिए संभावित साधन की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा पेयजल एवं निस्तारी के लिए मोंगरा बैराज से एनीकट के माध्यम से तथा मटियामोती जलाशय से पानी दिए जाने की जानकारी दी गई।

बैठक में महापौर हेमा देशमुख, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएन पांडे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग यूके मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news