दुर्ग

डीएमएफ के कार्यों की धीमी गति पर वोरा ने जताया असंतोष
18-Mar-2021 5:31 PM
डीएमएफ के कार्यों की धीमी गति पर वोरा ने जताया असंतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 मार्च।
जिला खनिज न्यास निधि से आदर्श कन्या विद्यालय, झाड़ू राम देवांगन बहुद्देशीय विद्यालय एवं विज्ञान महाविद्यालय में किए जा रहे छात्रहित के विकास कार्यों की  धीमी गति पर विधायक अरुण वोरा ने असंतोष जताया है। 
गौरतलब है कि वोरा की मांग पर साइंस कॉलेज में रनिंग वाटर सप्लाई के लिए 22 लाख, आदर्श कन्या विद्यालय के रेनोवेशन हेतु 26 लाख एवं जेआरडी मल्टीपर्पस स्कूल के रेनोवेशन के लिए 36 लाख रुपए की राशि खनिज न्यास से स्वीकृत की गई थी। 

तीनों ही कार्यों के लिए नोडल एजेंसी नगर निगम दुर्ग को बनाया गया है, जिसमें तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी साइंस कॉलेज का कार्य अधूरा है। जहां आदर्श स्कूल का काम अत्यंत धीमा चल रहा है, वहीं जेआरडी स्कूल में अब तक निविदा कर कार्यादेश भी जारी नहीं किया गया है। 

विधायक वोरा ने कहा कि स्कूल कॉलेजों की शुरुआत हो चुकी है। उसके पहले ही इन कार्यों को पूर्ण करवा लिया जाना चाहिए था। शहर के दोनों ही बड़े स्कूलों के संधारण एवं छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए और भी अधिक राशि की आवश्यकता है। 
उन्होंने इसके लिए पत्र लिखकर प्रभारी मंत्री मो. अकबर से राशि जारी करने एवं आने वाली न्यास समिति की बैठक में स्वीकृति देने का आग्रह किया गया है। साथ ही कलेक्टर से विकास कार्यों की गति में तेजी लाने भी कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news