राजनांदगांव

बाघनदी सीमा के बाद शहर में सख्ती बरतने कलेक्टर ने दिए संकेत
19-Mar-2021 1:47 PM
बाघनदी सीमा के बाद शहर में सख्ती बरतने कलेक्टर ने दिए संकेत

सरकारी और गैरसरकारी आयोजनों पर लगाम कसने तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
कोरोना की तीसरी लहर की चपेटे में आने के बाद सिलसिलेवार सामने आ रहे नए मामलों के बाद कलेक्टर टीके वर्मा ने बाघनदी बार्डर पर सख्त पहरा बिठा दिया है। महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बार्डर में अब बिना जांच किए जिले में दाखिला लेना आसान नहीं होगा। वहीं कलेक्टर टीके वर्मा शहरी क्षेत्रों में भी सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है। खासतौर पर राजनांदगांव शहर में बीते सप्ताहभर में 100 से अधिक नए मामले आएं हैं, उसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कड़ाई करने की तैयारी चल रही है। 

कलेक्टर टीके वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि समीक्षा के बाद अगले एक-दो दिन में ठोस निर्णय लिया जाएगा। वैसे बढ़ते मामलों के बीच कड़ाई करना एकमात्र विकल्प है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के जरिये बाघनदी बार्डर पर लगातार राज्य में दाखिल होने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के चलते बार्डर पर गुरुवार को 150 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 2 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु पहुंचे 86 श्रद्धालुओं में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले। लिहाजा डोंगरगढ़ के अलावा छुरिया, चिचोला और दूसरे प्रमुख मार्गों में भी सख्ती बरती जा रही है।
 
बाघनदी सीमा पर प्रशासनिक अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते नए मामलों के पीछे मुख्य वजह महाराष्ट्र से आने वाले लोग हैं। संक्रमित मरीजों को तत्काल बार्डर से ही वापस किया जा रहा है। रैण्डम टेस्ट नहीं कराने वालों को राज्य में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताहभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार को एकमुश्त 59 मरीज जिलेभर से सामने आए हैं। वहीं मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना से मौत की संख्या 199 तक पहुंच गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर टीके वर्मा पड़ोसी जिले दुर्ग में जारी गाईड लाइन का अध्ययन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के अलावा निजी कार्यक्रमों में भी रोक लगाने की तैयारी चल रही है। कलेक्टर लगातार मास्क लगाने के लिए मुहिम चला रहे हैं। इधर नवरात्र के दौरान ढ़ेरों वैवाहिक आयोजन होंगे। लिहाजा वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए एक विशेष गाईड लाइन कलेक्टर जारी कर सकते हैं। 

राजनंादगांव जिले में अब तक 20 हजार 586 पॉजिटिव मरीज में से 20 हजार 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यानी 191 मरीज अब भी उपचारार्थ हैं। धीरे-धीरे स्वास्थ्य महकमा बढ़ते मरीजों की सेहत को सुधारने के लिए कोविड-19 सेंटरों को नए सिरे से तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में तेजी संख्या बढ़ रही है, उसका सीधा असर नांदगांव जिले में पड़ सकता है।

वसूली के साथ कोरोना टेस्ट भी, 4 हजार का अर्थदंड और 95 की जांच
कलेक्टर वर्मा के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ में राजस्व, नगर पालिका, मेडिकल, पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत गुरुवार को बिना मास्क पाए जाने पर 19 लोगों से 3800 रुपए अर्थदंड वसूला गया। साथ ही मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रवेश द्वार में मेडिकल स्टॉफ द्वारा 86 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। बागनदी, बोरतलाव बॉर्डर चेकपोस्ट में 95 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें से नागपुर महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति पॉजिटिव मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news