दुर्ग

केपीएस का 12वीं का छात्र पॉजिटिव, 3 दिन स्कूल बंद
19-Mar-2021 3:30 PM
केपीएस का 12वीं का छात्र पॉजिटिव, 3 दिन स्कूल बंद

संपर्क के सभी विद्यार्थियों-शिक्षकों का होगा कोरोना टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च।
कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर के 12वीं कक्षा के छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। एहतियातन के तौर पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा आगामी 3 दिनों तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल सोमवार से शुरू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के द्वारा छात्र के संपर्क में आए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का कोरोना टेस्ट कराने एवं आगामी 3 दिनों तक स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया है। साथ ही कोरोना का पालन करने का आदेश स्कूल प्रबंधन को दिया गया है।

सुंदर नगर भिलाई स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के एक छात्र कि कल शाम को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। स्कूली छात्र के कोरोना होने का जिले में यह पहला मामला सामने आया है। एहतियातन के तौर पर प्रबंधन के द्वारा आगामी 3 दिनों तक स्कूल को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। 

इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य आर एस पांडे ने दूरभाष पर ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी दी कि कल उक्त छात्र स्कूल आया था, देर शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए उसके संपर्क में आए अन्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे। आगामी 3 दिनों तक स्कूल बंद रहेगा। सोमवार को पुन: स्कूल प्रारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हंै। इस स्थिति में कोरोना संक्रमित हुए छात्र एवं उसके पालकों को पूर्णत: आश्वस्त किया है कि स्टूडेंट की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रभावित नहीं होगी।  बोर्ड को मेडिकल ग्राउंड पर पत्र लिखा जाएगा और आगामी 11 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है। इस बीच छात्र के पूर्णता स्वस्थ होने पर उसकी परीक्षा ले ली जाएगी।

जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। कल की रिपोर्ट में जिले से 281 की संख्या में नए मरीज मिले हैं। साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई है। जिला प्रशासन के द्वारा भी होली उत्सव के आयोजन को लेकर के पाबंदियां लगा दी गई है। साथ ही उद्यान एवं मैत्री गार्डन को भी बंद कर दिया गया है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा भी जिले के नागरिकों से कोरोनावायरस से सुरक्षा बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई है। साथ ही उनके द्वारा टीकाकरण भी जल्द से जल्द कराने की अपील आम जनों से की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news