राजनांदगांव

नगर विकास में सहभागी बनने मेयर ने 22 तक मांगे सुझाव
19-Mar-2021 4:12 PM
नगर विकास में सहभागी बनने मेयर ने 22 तक मांगे सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्यय अनुमान पत्रक (बजट) के लिए नगर निगम राजनांदगांव द्वारा प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें गत् वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर विकास के लिए नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किया जाना है। जिसके लिए मेयर हेल्प लाईन नं. 07744 222214, हमर मयारू राजनांदगांव फेस बुक पेज एवं निगम सुझाव पेटी मेें 22 मार्च तक सुझाव आमंत्रित किया गया है।

बजट के संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव के इस वित्तीय वर्ष के बजट में नागरिकों के सुझावों को समावेश किया जाना है। उन्होंने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर गढ़बो नवा राजनांदगांव की परिकल्पना को साकार करना है। यह परिकल्पना नागरिकों के सुझाव के बिना अधूरी होगी,  जिसे पूरा करने गत् वर्ष की तरह नागरिकों का सुझाव बजट हेतु आमंत्रित किया जाना है। चूंकि इस वर्ष कोरेानाकाल चल रहा है और वर्तमान में कोरोना पुन: बढ़ते चरण में है, इसलिए इस वर्ष सुझाव हेतु नागरिकों की बैठक आहुत करना संभव नहीं है। अत: बजट सुझाव हेतु मेयर हेल्प लाईन नं. 07744 222214, हमर मयारू राजनांदगांव फेसबुक पेज एवं निगम सुझाव पेटी के माध्यम से 22 मार्च तक सुझाव आमंत्रित किया गया है। उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियो, सामाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों, पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि निर्धारित तिथि तक उपरोक्त माध्यम अनुसार सुझाव देकर नगर विकास में सहभागी बने।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news