दुर्ग

सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-हिरवानी
19-Mar-2021 5:31 PM
सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-हिरवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 मार्च।
उतई संकुल स्तरीय शिक्षक सारथी सम्मान समारोह एवं टीएलएम विशाल प्रदर्शनी का आयोजन प्राथमिक शाला उतई में गुरुवार को किया गया। आयोजन में  शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का प्रदर्शन एक से बढक़र एक नवाचार शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी थे। अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने की। प्रभारी प्राचार्य पीएल देवांगन, पार्षद सुरता सिंह गढ़े व भीमसेन सिन्हा विशेष अतिथि थे। 

मुख्य अतिथि डिकेन्द्र हिरवानी ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकि अध्यापन कराते हुए नये नये आयाम तैयार कर शिक्षक स्कूल की तस्वीर बदल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों का विकास करने के लिए शिक्षकगण सराहनीय पहल कर कार्य कर रहे हैं, जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए और बिना किसी लागत के नवाचार से विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। एक सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है हमें उनके प्रयासों को स्वीकार करने के साथ ही उन्हें लगातार समर्थन और बढ़ावा देना चाहिए। 

रविन्द्र वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षकों को गुरु शिष्य की परम्परा को बनाये रखना होगा।  शिक्षकों को अपनी गरिमा और अपनी महत्ता को बनाये रखना आवश्यक होगा, अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहना होगा। जिससे बेहतर कार्य समाज के बीच में परिलक्षित हो। 
संकुल प्रभारी पोषण मारकंडे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शिक्षकों के द्वारा बनाये गए टी एल एम सामग्री में शिक्षकों में छिपी हुई मेहनत को सराहा और कहा कि प्रदर्शनी ने एक मंच प्रदान किया है। जिस पर वह नवाचारों को प्रदर्शित कर सकते हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित भी हो सकते हैं। अंत में सभी शिक्षा सारथियों वेणुका सेन, नामेश्वरी साहू, देवेंद्र साहू, मोंगरा ठाकुर, डिकेश्वरी मंडावी, शशि यादव, नंदनी गोस्वामी, खिलेन्द्राणी यादव, पूषण ओझा का प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक सांवत राम साहू ने किया। 
इस दौरान मुरलीलाल ध्रुव, दुर्गेश मेश्राम, बीआर खेवार, एनएल सोनवानी, एचसी देवांगन, सीएल रघुवंशी, युवराज साहू, सुब्बा नायडू, रमेश नेताम, केयूर भूषण साहू, भूपेंद्र देवांगन, टीलेश्वर ठाकुर, निधि गेडाम, भुनेश्वरी देवांगन, रजनीश तांडे, दीपक दुबे, कुमार साहू, नरेन्द्र देशलहरा, मूलचंद सिन्हा, रूपेश घोरमोड़े, कमोद सिंह ध्रुव, दिलीप वर्मा, ढालचंद वर्मा, जितेंद्र यादव, दुलारी चंद्राकर, तुलेश्वरी साहू, संतोषी रजक, जयश्री कटेन्द्र, आरती भगत, हेमलता देशमुख, मीना वर्मा, दुलारी ठाकुर, विजयलक्ष्मी चंद्राकर, जया बेलचंदन, अन्नपूर्णा सूर्यवंशी, लक्ष्मी साहू, अनिता श्रीवास, प्रगति इंगले, भानेश्वरी साहू, खिल्लन शर्मा, वीणा वासनीकर, उमेश्वरी दुबे, पिंकी यादव, बिंदिया गबेल, कंचन मिश्रा, मधुकांता कोर्राम, मोनिका पाल, सरिता कुंजाम, बीना टंडन सहित ग्रामीण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news