दुर्ग

एमआईसी की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा
19-Mar-2021 5:38 PM
एमआईसी की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मार्च।
महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित एमआईसी की बैठक साढ़े पांच घंटे चली। बैठक में एमआईसी प्रभारियों के विभागवार मदों और विकास, निर्माण कार्य के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। श्री बाकलीवाल ने 27 मार्च को निगम की बजट बैठक आहुत किये जाने की जानकारी बैठक में दी।  

राजस्व पूंजीगत आय-व्यय पर चर्चा
बजट एमआईसी की बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के राजस्व एवं पूंजीगत आय-व्यय पर मदवार विस्तार से चर्चा किया गया। कुछ मदों में संशोधन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में निगम स्वामित्व की दुकानों के आबंटन पर विचार-विमर्श कर उसका दर निर्धारित कर विक्रय करने प्रस्ताव संशोधित किया गया। बैठक में भवन अनुज्ञा शुल्क पर भी नियम और शर्तों के साथ शुल्क लिये जाने का प्रस्ताव पर संशोधन किया गया ।

अनुदान, योगदान, सब्सिडी पर चर्चा
महापौर श्री बाकलीवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग को विभिन्न विकास कार्योए आयोजनों, जनहित कार्यो, मूलभूत आवश्यकताओं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से मिलने वाली अनुदानए योगदान और सब्सीडी राशि पर भी विस्तार से एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा किया गया । बैठक में वित्त एवं अंकेक्षण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, लोक कर्म विभाग, जलकार्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग, शिक्षा एवं खेलकूद युवा विभागए पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग, गरीबी उपशमन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में कराये जाने वाले जनहित के कार्यों के लिए मिलने वाली अनुदानए योगदान और सब्सीडी राशि पर चर्चा कर विभागवार कुछ मदों में संशोधन कर प्रस्तुत बजट को सामान्य सभा में रखे जाने पारित किया गया। 

बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले, सत्यवती वर्मा, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, जयश्री जोशी, जमुना साहू, शंकर सिंह ठाकुर, अनुप चंदानियॉ, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, प्रभारी लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, सचिव शरद रत्नाकर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अभियंता एआर राहंगडाले, राजस्व अधिकारी आरके बंजारे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news