राजनांदगांव

सप्ताहभर बाद होली, बाजार में नगाड़ों की गूंज
20-Mar-2021 2:27 PM
सप्ताहभर बाद होली, बाजार में नगाड़ों की गूंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
फाल्गुन माह के आखिरी सप्ताह में रंग पर्व मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगाड़ों की गंूज के साथ इसकी बिक्री के लिए बाजार भी सज चुका है। होली पर्व को लेकर शहर में नगाड़ों की खेप पहुंच चुकी है। इधर कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापारियों और लोगों में संशय की स्थिति निर्मित है। 

आगामी 28 मार्च को होलिका दहन और दूसरे दिन 29 मार्च को होली पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। होली पर्व को लेकर नगाड़े बेचने वालों का डेरा भी शहर के फ्लाई ओवर के नीचे लग गया है, जहां लोग नगाड़े खरीदने भी पहुंच रहे हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के चलते बच्चे पढ़ाई में व्यस्त दिख रहे हैं। होली पर्व को लेकर आगामी दिनों शहर में पिचकारी और रंग-गुलाल की दुकानें भी सजनी शुरू हो जाएगी।   

होलिका दहन के लिए लकडिय़ों समेत अन्य तैयारियों को लेकर लोग जुटे हुए हैं। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में रंगोत्सव पर्व है। इस पर्व को लेकर शहर के चौक-चौराहों में नगाड़े की दुकानें लगनी शुरू हो गई है। वहीं बच्चे इन बाजों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा जिले के ग्रामीण समेत शहरी क्षेत्रों में होली पर्व के अवसर को लेकर फाग गीत प्रतियोगिताएं भी शुरू हो जाएगी।

इधर बोर्ड परीक्षा जारी होने के चलते बच्चे परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर शहर के फ्लाई ओवर के नीचे नगाड़े बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि वह इस बार पर्व को लेकर एक गाड़ी नगाड़ा लेकर शहर पहुंचे हैं। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार ठंडा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वे 80 रुपए से 2500 रुपए तक के नगाड़े बेचने के लिए पहुंचे हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news