राजनांदगांव

बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए करें प्रोत्साहित
20-Mar-2021 4:07 PM
बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए करें प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने जनपद पंचायत मानपुर में शासन की प्राथमिकता वाली विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सचिवों को 60 व अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को 31 मार्च के पूर्व शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रथम डोज लगवाने के निर्देश दिए। खंड चिकित्सा अधिकारी को मितानिन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सभी शिक्षकों तथा महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय कर वृद्धजनों को प्रेरित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अमला वृद्धजनों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने में सचिव आवश्यक सहयोग करेंगे। 

सीईओ ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता (डीकेबीएसएसवाय) योजना में 5 लाख रुपए तक सामान्य व्यक्ति का इलाज कराने का लाभ मिल सकेगा। सचिवों एवं स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि सीएससी केन्द्रों के वीएलई के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत वन पट्टाधारी हितग्राहियों को 100 दिवस कार्य उपलब्ध कराने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया एवं वर्ष 2018-19 के लंबित कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सचिवों को मनरेगा के कार्यों में 50 प्रतिशत महिलाओं को मेट रखने निर्देश दिया गया। उन्होंने सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना में बाहरी ठेकेदार पर नियंत्रण रखने तथा गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण कराने निर्देश दिए। आवासों में चतुर्थ किस्त मिलने पर दरवाजा खिडक़ी आदि अनिवार्य रूप से लगाया जाए, ताकि हितग्राही निवास कर सकें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news