दुर्ग

सुपरवाईजर अपने-अपने वार्ड में चलायें स्वच्छता महाअभियान
20-Mar-2021 4:44 PM
सुपरवाईजर अपने-अपने वार्ड में  चलायें स्वच्छता महाअभियान

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में आयुक्त ने दिये निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 मार्च।
आयुक्त हरेश मंडावी ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी स्वच्छता निरीक्षकों, सुपरवाईजरों को कड़े निर्देश दिए। कहा इस बार में कोई कार्यवाही नहीं करुंगा। अगली बार से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सोमवार से सभी अपने-अपने वार्डो में पार्षद, वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से वार्ड मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने स्वच्छता महाअभियान चलाए। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पीआईयू शेखर वर्मा, स्वच्छता निरीक्षण जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा सुरेश भारती, मनोहर शेन्द्रे एवं सभी सुपरवाईजर उपस्थित थे। 

पार्षद, नागरिकों से ले सहयोग, पूछें कहॉ कराना सफाई बैठक में आयुक्त मंडावी ने कहा भ्रमण, निरीक्षण में पाया जा रहा है कि वार्डो में नालियों, सडक़ों की सफाई ठीक से नहीं किया जा रहा है। बहुत से वार्डो में नाली, सडक़ किनारे कचरा छोड़ दिया जाता है जिसकी सूचना शिकायत मुझे प्राप्त हो रही है। सभी सुपरवाईजर सोमवार से अपने-अपने वार्डों में पार्षदों, वरिष्ठा नागरिकों को स्वच्छता महाअभियान प्रारंभ कर उनका सहयोग लेवें। उनसे बात करें उनके वार्ड में कहॉ सफाई कराना है इसकी जानकारी लें और उनके सहयोग से उस जगह की साफ-सफाई करायें । इससे जनता में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी।

सुपरवाईजरों अपने 2 वार्डों में देखें, कौन अलग 2 कर नहीं दे रहा है। कचरा-बैठक में आयुक्त ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा समस्त 60 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। परन्तु जानकारी मिली है कि बहुत से घरों से कचरा अलग-अलग कर नहीं दिया जा रहा है । एैसे घरों को चिन्हित करें और उन पर जुर्माना लगवायें। कचरा सेग्रीकेशन कर नहीं दिए जाने की शिकायत मिलने पर सुपरवाईजर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा प्रत्येक सुपरवाईजर अपने-अपने वार्ड की नालियों, सडक़ों, तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें। 

वार्ड में खाली पड़े प्लाट की भी अच्छे से सफाई करायें । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news