दुर्ग

हैवी ब्लास्टिंग बंद कराने जनपद सदस्य ने कलेक्टर से लगाई गुहार
20-Mar-2021 4:45 PM
हैवी ब्लास्टिंग बंद कराने जनपद सदस्य ने कलेक्टर से लगाई गुहार

सेलूद जनपद क्षेत्र में दर्जनों क्रेशर खदान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई , 20 मई।
पाटन जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत संचालित क्रेशर व खदानो में हैवी ब्लास्टिंग व पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं होने की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से की। 

उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि है कि सेलुद जनपद क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों खदान वा क्रेशर संचालित है। शासन के द्वारा इन खदान व क्रेशरो के संचालन के लिए नियम बनाये गये है ।लेकिन खदान मालिक नियम विरुद्ध हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है । जिसके कारण गांव के घर व दुकानों में दरार आ रहे हैं । हैवी ब्लास्टिंंग होने पर इतनी जोर से आवाज व कंपन होती है कि अचानक सोया व्यक्ति उठ कर बैठ जाता है । गाँव के गरीब आदमी बहुत मुश्किल से कर्ज लेकर बंदर के उत्पात के कारण घर बना रहे हैं । लेकिन खदान क्रेशर वालों के मनमाने हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार आने के साथ घर कमजोर हो रहे हैं । पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण आवागमन कर रहे लोगों को व पेड़ पौधे भी धूल के कारण प्रदूषित हो रहा है । नियमों का खुला उल्लंघन होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है । 

कलेक्टर से आग्रह किया है कि हैवी ब्लास्टिंग बंद करते हुए व सरकार के द्वारा तय पर्यावरण नियमो का पालन करते हुए खदान संचालित हो ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news