दुर्ग

नागपुर से परीक्षा देने डीपीएस पहुँचा छात्र संक्रमित
20-Mar-2021 5:39 PM
नागपुर से परीक्षा देने डीपीएस  पहुँचा छात्र संक्रमित

अन्य परीक्षार्थियों का भी होगा टेस्ट

डीईओ ने ऑफ लाइन परीक्षा रोकने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 मार्च।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली में 11वीं का इम्तिहान देने नागपुर से तीन दिन पहले पहुँचे छात्र की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद शुक्रवार को हडक़ंप मच गया। 
ऑफ लाइन परीक्षा के विरोध में पालक लामबंद हुए और जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग प्रवास सिंह बघेल तक मामला पहुँचने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आदेश जारी कर ऑफ लाइन परीक्षा रोक कर ऑन लाइन एग्जाम के निर्देश दिए। वहीं शुक्रवार को ही एक 11वीं की छात्रा ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि उनके परिवार में एक सदस्य संक्रमित हैं। तब स्कूल प्रबंधन ने उसे एक कमरे में अलग से बैठकर परीक्षा देने कहा। 

गौरतलब हो कि सप्ताह भर पहले पालकोंं ने कोरोना की आशंका जताते हुए डीपीएस प्रबंधन से ऑफ लाइन की जगह ऑन लाइन एग्जाम लेने मांग की थी। प्रबंधन ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। अब शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ऑन लाइन परीक्षा लेने की जानकारी पालकों को भेज दी है। पालकों ने शिकायत की है कि शिक्षा विभाग परीक्षा के लिए ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों व्यवस्था होने की बात कह रहा लेकिन स्कूल प्रबंधन बच्चों को ऑफ लाइन परीक्षा देने पर ही जोर देता रहा है। ग्यारहवीं के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जरूर है लेकिन दो दिन पहले ही उसने सारे बच्चों के साथ परीक्षा दी है। इसकी शिकायत बाद जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने कहा कि यह सही है कि एक छात्र जो नागपुर (महाराष्ट्र) से आकर परीक्षा दे रहा था, उसकी जांच की गई तो वह संक्रमित निकला है। इस वक्त महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैला हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नागपुर से आकर डीपीएस रिसाली में 11वीं की परीक्षा दे रहे छात्र की जांच करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि जिस कमरे में बैठकर उक्त छात्र परीक्षा दे रहा था, उसमें मौजूद अन्य बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया जाए। 

इसके साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि ऑफ लाइन परीक्षा बंद कर ऑन लाइन परीक्षा ली जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news