राजनांदगांव

अपात्र भी पहुंचे टीकाकरण के लिए अस्पताल
20-Mar-2021 5:47 PM
 अपात्र भी पहुंचे टीकाकरण के लिए अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 मार्च।
वैक्सीनेशन नहीं तो पेंशन नहीं की मुनादी के बाद क्षेत्र ग्रामीणों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं अपात्र लोग भी वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे हैं। बताया गया कि लाताकोड़ो ग्राम पंचायत के अपात्र ग्रामीण भी वैक्सीन लगाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों को यह भी जानकारी नहीं थी कि  वैक्सीन 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजनों को लगाया जा रहा है या गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 से 60 वर्ष के मध्य आयु के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है। ग्रामीणों को भय था कि कहीं वैक्सीन नहीं लगाई तो उनका पेंशन बंद हो जाएगा या रूक जाएगा।

लाताकोडो से 40 से 45 वर्ष की आयु की अंकलहीन साहू, रेखाबाई जनबंधु शैलेन्द्री ने बताया कि गांव में मुनादी हुई थी कि पेंशनधारियों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है, नही तो उनका पेंशन बंद हो जाएगा, इसलिए वे सभी वैक्सीन लगाने के लिए चौकी आ गए।
वैक्सीन नहीं लगाए जाने से नाराज इन अपात्र ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों की गड़बडिय़ों से उनका पूरा दिन व कामकाज बेकार हो गया। इस दौरान वे पंचायत विभाग के पदाधिकारियों को कोसते नजर आए।

60 प्लस को टीकाकरण कराने का दिया निर्देश
जनपद पंचायत के सीईओ बीएल देहारी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप ब्लॉक के सभी गांवों व ग्राम पंचायतों में निवासरत 60 प्लस आयु के सीनियर सिटीजनो को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सभी पंचायतों को निर्देश दिया गया है। श्री देहारी ने इस बात से इंकार किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है कि यदि वे टीका नहीं लगाते है तो उनका पेंशन रोक या बंद कर दिया जाएगा। ऐसा यदि किसी पंचायत में मुनादी कराई गई है या फिर चेतावनी दी गई तो उनके खिलाफ  शिकायत आने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news