राजनांदगांव

कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन
20-Mar-2021 6:48 PM
  कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। हेमू कलानी नगर लालबाग में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा बच्चों के कैरियर निर्धारण हेतु उचित मार्गदर्शन हेतु एक कोचिंग शिविर का आयोजन किया। जिसमें 122 बच्चों एवं 80 अभिभावकों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष कौशल शर्मा एवं उपाध्यक्ष कमल गंगवानी ने बताया कि उम्र के एक पड़ाव में बच्चों को अपना भविष्य तय करने के लिए विषय का चयन करना होता है। विषय चयन करते ही वह बच्चा, उस लाइन में अपना जीवन लगा देता हैं, परंतु अगर विषय मन के अनुसार न हो तो वह अनमने ढंग से पढ़ाई करता हैं, इसलिए बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने हेतु रायपुर की प्रसिद्ध शैक्षणिक मार्गदर्शक डॉ. वर्षा वखंडकर के मार्गदर्शन में बच्चों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया। युवा विंग के मार्गदर्शक डॉ. महेश मोटलानी ने बताया कि शैक्षणिक मनोवैज्ञानिक वर्षा वखंडकर द्वारा अभी तक 175000 से अधिक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा चुका है। उनके द्वारा कैरियर की पाठशाला नामक हिंदी में पुस्तक भी लिखी जा चुकी है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी,  बकशाराम अंदानी, घनश्यामदास गंगवानी,  राजकुमार डुलानी, अर्जुन गगवानी, गुरमुखदास वादवा, चंद्रभान मोटलानी एवं अमर ललवानी उपस्थित थे। इसके अलावा मोना माखीजा उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन विजय परयानी ने किया। अंत में 122 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। उक्त जानकारी सदस्य कमलेश ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news