राजनांदगांव

गंडई और छुईखदान में शुरू होगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल
20-Mar-2021 6:49 PM
गंडई और छुईखदान में शुरू  होगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकासखंड मुख्यालय छुईखदान और गंडई में प्रारंभ होगा। इसके लिए स्कूल का चयन कर लिया गया है। गंडई एवं छुईखदान के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। गंडई के स्कूल में एक करोड़ 64 लाख रुपए की लागत तथा छुईखदान के स्कूल में एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा नए भवन का निर्माण किया जाएगा।

कलेक्टर टीके वर्मा ने गत दिनों अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन के लिए गंडई एवं छुईखदान के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप इन स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाए और समय पर इसे पूरा करें। स्कूल भवन का निर्माण सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त कक्ष, पुस्तकालय, स्पोट्र्स रूम, प्रयोगिक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, फर्नीचर तथा अन्य सभी सुविधाएं होनी चाहिए। इन स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिए।

पीडब्ल्यूडी एसडीओ एसजी चौहान ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए गंडई तथा छुईखदान के शा. बा. उ. मा. विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार और निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। गंडई के लिए एक करोड़ 64 लाख रुपए की लागत तथा छुईखदान के लिए एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा। स्कूल में 12 नए कमरे का निर्माण, पुस्तकालय, प्रायोगिक कक्ष, स्पोट्र्स रूम, कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान लवकेश धु्रव, पीडब्ल्यूडी एसडीओ छुईखदान एसजी चौहान, सीईओ जनपद छुईखदान प्रकाशचंद्र तारम, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, बीईओ एचडी कोसरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news