राजनांदगांव

वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने आजादी के लिए दिया बलिदान- भूपेश
21-Mar-2021 12:56 PM
वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने आजादी के लिए दिया बलिदान- भूपेश

मुख्यमंत्री ने लोधी समाज के कार्यक्रम में विकास कार्यों के लिए दी सौगात

राजनांदगांव, 21 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव विकासखंड के जोगी दल्ली में आयोजित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के विकास कार्यों के लिए सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों से युद्ध किया और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। देश के हित में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले विभूति किसी एक समाज एवं धर्म के नहीं होते, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए आदरणीय होते हैं। मुख्यमंत्री ने शीतला तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन निर्माण, नवीन पंचायत भवन निर्माण, शमशानघाट में सडक़ निर्माण की घोषणा की तथा सर्व समाज के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लाल बहादुर नगर में 15 लाख रुपए की लागत से समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत 44 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई।   उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चला कि प्रदेश में 44 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी है। हमारी बेटियों एवं बहनों में शारीरिक कमजोरी नहीं होना चाहिए। सशक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए विभिन्न अभियान के तहत 99 हजार बच्चों को कुपोषण मुक्त किया गया तथा 20 हजार महिलाओं में रक्त की कमी दूर हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंभ किया जा रहा है। शिक्षा के लिए सामाजिक आंदोलन के रूप में कार्य करना है और इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। 

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ के किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सभी वर्गों के विकास के लिए शासन की ओर से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानी अवन्ती बाई ने जिस शौर्य एवं पराक्रम से समाज को आगे बढ़ाया है, ऐसे ही आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू, धनेश पाटिला, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक,  पदम कोठारी एवं जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी डी. श्रवण, एसडीएम मुकेश रावटे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में लोधी समाज के अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news