राजनांदगांव

भूपेश सरकार विकास विरोधी-रमन
21-Mar-2021 12:57 PM
भूपेश सरकार विकास विरोधी-रमन

नांदगांव विस के तीन गांवों में पहुंचे पूर्व सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने विधानसभा के तीन गांव परमालकसा, ठेकवा और ग्राम अंजोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. रमन सिंह ग्राम परमालकसा में देवी जस गायन प्रतियोगिता में पूजा-अर्चना कर कहा कि आप सभी के सहयोग से भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित हुआ है। उन्होंने ग्राम की समस्याओं और मांगों को शीघ्र निराकरण कर पूरा किए जाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात ग्राम ठेकवा में निर्मित नवीन पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत ठेकवा सरपंच गुंजा साहू ने बाउंड्रीवाल एवं अन्य मांग की। इस पर डॉ. सिंह ने पंचायत बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा कर मंजूरी प्रदान की। 
ग्राम पंचायत ठाकुरटोला सरपंच सपना देवसरे ने भाजपा प्रवेश किया। डॉ. सिंह ने गमछा भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री का स्वागत पंचायत प्रतिनिधियों ने किया।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े लबरा हैं तो वह है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। लबारी बोल के सत्ता में आ गई, ठगेश सरकार हैं। बेरोजगारों को झूठ बोलकर नवयुवकों को 5 लाख लोगों को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने रोजगार देने का वादा किया था। 

गंगाजल और गीता का कसम खाकर कहा था कि सत्ता में आएंगे तो शराबबंदी कर देंगे, लेकिन घर की पत्नी को भी पता नहीं चलता इस तरह से ऑनलाइन घर-घर पहुंचा कर शराब दे रही है। केंद्र सरकार ने 6 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास योजना लाई थी, लेकिन भूपेश सरकार ने एक भी गरीब परिवारों का मकान नहीं बनाया योजना को बंद कर दिया है। ढाई साल में विकास कार्यों पर पूरा ब्रेक लगा दिया है। नदियों की धार की दिशा बदल गई हैं। इतनी ज्यादा रेत बेच रही हैं। जिससे जमीन का जल स्तर नीचे चला गया हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता आरपी द्विवेदी, सरपंच खेमदास साहू, दिनेश शर्मा, बच्चन देशमुख, चंदन कश्यप, हरिशंकर देशमुख, गोविंद, नील निर्मलकर, हेमदीप साहू , सरपंच शालिनी टोप्पो, सरपंच गुंजा साहू, सरपंच अंजू साहू, सरपंच लता यादव, सरपंच कनक रुपेंद्र दुबे, रमेश चंद्राकर, योगेश खत्री, किशोर कन्नौजे, डेहर साहू, खिलेश्वर साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news