राजनांदगांव

धीरी प्रोजेक्ट घोटाले की सीएम से शिकायत
21-Mar-2021 12:59 PM
धीरी प्रोजेक्ट घोटाले की सीएम से शिकायत

जीतू ने सीएम को गिनाई प्रोजेक्ट की खामियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
धीरी नल-जल योजना में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सीएम तक पहुंच गया है। धीरी-ईरा क्षेत्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में हुए करीब 28 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लिखित में शिकायत की है। उन्होंने कल एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री से घोटाले के दस्तावेज का एक पुलिंदा भी सीएम को सौंपा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की प्रशासकीय जांच करने का आश्वासन दिया है। 

मुख्यमंत्री को शिकायत के दौरान जितेन्द्र मुदलियार ने बताया कि 48 गांव के लोग इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बावजूद प्यासे हैं, क्योंकि भाजपा नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से प्रोजेक्ट की राशि पानी की तरह बह गई, लेकिन लोगों की समस्याएं जस की तस रही। 
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से लिखित शिकायती आवेदन में बताया कि स्टापडेम और इंटकवेल की दूरी में अफसरों ने बड़ा खेल किया है। स्टापडेम के बजाय इंटकवेल को एक किमी दूर खड़ा किया गया। वहीं स्टापडेम की ऊंचाई कम कर दी गई और इंटकवेल की ऊंचाई बढ़ा दी गई। इस दौरान एक अतिरिक्त स्टापडेम भी नदी में बनाया गया। नींव मजबूत नहीं होने के कारण डेम पानी में बह गया। 

कांग्रेस नेता मुदलियार ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि लगातार आंदोलन करने के बाद अब खरखरा और मोंगरा जलाशय से क्षेत्र के लोगों के लिए पानी मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री जल्द ही जांच के निर्देश जारी कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news