राजनांदगांव

जल संरक्षण एवं जैव विविधता विषय व्याख्यान आयोजित
21-Mar-2021 4:26 PM
जल संरक्षण एवं जैव विविधता विषय व्याख्यान आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगाव में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के निर्देशन में इको क्लब के तत्वाधान में 20 मार्च को जल संरक्षण एवं जैव विविधता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

राजनांदगांव बायो डायरवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि जल का सदुपयोग ही जल संरक्षण है। उन्होंने कृषि में पानी के उचित प्रबंधन पर प्रकाश डालते कहा कि कृषि कार्यों लिए भूमिगत जल का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए। शासकीय खेरथा बाजार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक यासर कुरैशी ने अपने उद्बोधन में इको क्लब की सार्थकता एवं जलवायु परिवर्तन में मानव की भमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इको क्लब के संदर्भ में आईयूसीएन, एसईआईएए एवं रेड डाटा बुक की विस्तृत जानकारी प्रदान की।  अतिथि व्याख्याता के रूप में डॉ. संजय ठिसके ने जल संरक्षण की विभिन्न तिथियों तथा जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला। इको क्लब के सदस्य डॉ. बसंत कुमार सोनबर ने अपने वक्तव्य में कहा कि वातावरण की स्वच्छता एव हरियाली का मानव व्यवहार में सकरात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राध्यापक आलोक कुमार जोशी ने किया। अतिथि व्याख्याता प्रभात कुमार बैस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news