दुर्ग

बीएसपी में जवाहर और नेहरू पुरस्कार विजेताओं को निदेशक प्रभारी ने किया सम्मानित
21-Mar-2021 4:31 PM
बीएसपी में जवाहर और नेहरू पुरस्कार विजेताओं को निदेशक प्रभारी ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 मार्च।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्मिकों व अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित जवाहर और नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी से संबंधी मापदंडों के मद्देनजर, इन पुरस्कारों को विभिन्न चरणों में वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 मार्च को डायरेक्टर इंचार्ज कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक प्रभारी सेल-बीएसपी अनिर्बान दासगुप्ता ने जवाहर और नेहरू पुरस्कार विजेताओं के तृतीय बैच को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीव सहगल ईडी, एसके दुबे, ईडी और निशा सोनी, सीजीएम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आयोजित समारोह में कान्फ्रेंस हॉल में सिर्फ  पुरस्कार विजेता को ही आमंत्रित किया गया। परिवार के सदस्यों और अन्य सहकर्मियों को इस समारोह को देखने हेतु जूम लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ा गया। अनिर्बान दासगुप्ता निदेशक प्रभारी ने कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि आप इस सम्मान के हकदार हैं। इस सम्मान से आपकी ऊर्जा बढ़ेगी। हम सब अपने कंपनी और हमारे देश के तरक्की से जुड़े हुए हैं।

 उन्होंने सभी कार्मिकों और उनके परिवारजनों से आग्रह किया कि कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर होली का त्यौहार घर पर ही मनाएँ और कोई भी भीड़-भाड़ की जगह पर न जाएँ। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर कोविड-19 का जांच कराये। 
राजीव सहगल कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी कंपनी प्रोत्साहित कार्मिकों के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। हम सब को निरन्तर आगे बढ़ते रहना है ताकि हम भिलाई का नाम और ऊँचा कर सके। 

एसके दुबे कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने कहा कि आज बहुत गौरव की बात है कि हम सब हमारे कंपनी के सर्वोच्च अवार्ड प्रदान कर रहे हैं। कंपनी की सबसे बड़ी सम्पत्ति उनके कार्मिक हैं। हमें हमेशा अवसरों का प्रयोग अपने आप को विकसित करने के लिए करना चाहिए। पुरस्कार विजेताओं को 18 से 20 मार्च तक और 22 मार्च को विभिन्न चरणों में मेरिट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। नेहरू पुरस्कार योजना का उद्देश्य एक कर्मचारी द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए असाधारण कार्यों को प्रोत्साहित करना है जिसमें वह उत्पादन, रखरखाव, सेवाओं, गुणवत्ता, लागत, कर्मचारी संबंध, स्वास्थ्य, प्रशासन, सुरक्षा आदि क्षेत्रों में निरन्तर योगदान देता है।

20 मार्च को प्रदत्त जवाहर पुरस्कार विजेताओं में पीएंडबीएस के प्रबंधक अशोक शर्मा, टीएनडी ऑर्गनाइजेशन के उपमहाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार, एमआरडी के प्रबंधक लव कुमार, फायर ब्रिगेड के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी गंता एसएस किरन, आरसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक टोप सिंग वर्मा, नेहरू पुरस्कार विजेता सीआरएम (मेकेनिकल) से नालीन भाई पटेल, मार्स-1 से यशवन्त मानीक, एस एस शॉप से उमा महेश्वर राव, फॉउन्ड्री एंड पैटर्न शॉप से वेंकट रमन मधारिया, डीएनडब्ल्यू से टी मनोज कुमार, टेलीकाम से अशोक कुमार देशमुख, सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी से रूप नारायण, इनकॉस से प्रशांत डावे, पीईएम से देव राज कोमा, टी एंड डी ऑगनाइजेशन से नारायण सिंह पैकरा, पराऊ राम ठाकुर, ईएमडी से शरद सोनी, आरएमडी से दीपक शुक्ला, अग्नि शमन से दिनेश कुमार भट्ट, आरसीएल से राजेन्द्र ताम्रकार शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news