राजनांदगांव

योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो जनसामान्य - पांडेय
21-Mar-2021 4:46 PM
 योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो जनसामान्य - पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
सांसद एवं दिशा के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित दिशा के सदस्यों ने सकारात्मक ढंग से जनहित से जुड़े मुद्दों और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी दिए। सभी विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

सांसद पांडेय ने कहा कि शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक जनसामान्य लाभान्वित हो सके इसके लिए सक्रियतापूर्वक सभी विभाग कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिशा के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों से अवगत कराया जा रहा है। उन कार्यों को अधिकारी गंभीरता से करें। कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि केन्द्र शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागों द्वारा समन्वय करते सतत कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते बताया कि वर्ष 2020-21 में 5 लाख 35 हजार श्रमिक लाभान्वित हुए हैं। एनआरएलएम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 12 हजार 764 स्वसहायता समूह की महिलाओं को 245 करोड़ 91 लाख 56 हजार रूपए बैंक ऋण प्रदान किया गया। वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 80 करोड़ 16 लाख रूपए की राशि ऋण में दी गई। संवहनी कृषि के अंतर्गत 59 हजार 588 महिलाएं लाभान्वित हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2020-21 में 7 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे ने स्वाईल हेल्थ कार्ड की जानकारी देते बताया कि अब तक 707 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया है। जिसका विशलेषण किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक 28 हजार 517 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीं 29 हजार 115 संस्थागत प्रसव 98.02 प्रतिशत रहा है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, राजनांदगांव विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी एवं अन्य जनप्रतिधि तथा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news