राजनांदगांव

जन जागृति अभियान चलाकर वैक्सीन लगाने किया जाएगा प्रेरित
21-Mar-2021 4:49 PM
जन जागृति अभियान चलाकर वैक्सीन लगाने किया जाएगा प्रेरित

भाजपा की वर्चुअल बैठक संपन्न

राजनांदगांव, 21 मार्च। जिला भाजपा ने कोरोनाकाल में वर्चुअल बैठकों का सहारा लेकर अपने कार्यकर्ताओं को जनता के हित में सजग करने का काम किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को एक वर्चुअल बैठक आहुत की गई। 

बैठक में सरल पोर्टल के विषय में महामंत्री सचिन बघेल ने संबोधित करते कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में महामंत्री दिनेश गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान भारत में चल रहा है और गर्व का विषय है कि कोरोना वैक्सीन स्व निर्मित पूर्णत: स्वदेशी वैक्सीन है और प्रतिदिन 50,000 वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को लेकर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभियान में अपनी-अपनी भागीदारी निश्चित करें और सभी से वैक्सीन लगाने का आह्वान करें, क्योंकि करोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है, वैक्सीन लगाने से और सावधानी बरतने से करोना से बचा जा सकता है।

बैठक के अंत में मुख्य वक्ता जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि 21 मार्च से 5 अप्रैल तक वैक्सीन लगाने के लिए भाजपा हेल्पडेस्क लगाएगी। जिससे आम लोगों को सुविधा मिल सके एवं 10 अप्रैल से मंडल स्तर पर जन जागृति अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि विपक्षी लोग वैक्सीन के संबंध में भ्रम फैला रहे हैं, जो कि पूर्णत: निराधार है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की वैक्सीन की चर्चा है। बैठक का संचालन सूर्यकांत शर्मा एवं आभार प्रदर्शन आईटी सेल के अध्यक्ष गिनन्नी चावला ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news