राजनांदगांव

सत्संग से समाज में आता है सुधार- कुलबीर
21-Mar-2021 4:50 PM
 सत्संग से समाज में आता  है सुधार- कुलबीर

राजनांदगांव, 21 मार्च। ग्राम आलीखूंटा में आमीन माता महिला सत्संग भजन समिति द्वारा त्रि-दिवसीय सत्संग प्रवचन समारोह ज्ञान यज्ञ 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया। इस मौके पर कबीरधाम से पधारे सत्संग प्रवचनकर्ता रामू साहेब ने कहा कि सत्संग से समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना जगती है। 84 योनी के बाद मनुष्य का जन्म होता है। गुरू साहेब ने पानी की महिमा का बखान किया। भाग-दौड़ से भरे जीवन में कम से कम एक-दो घंटे सत्संग के लिए जरूर निकालना चाहिए। इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। 

समाज में शांति स्थापित होती है और गुरु भक्ति से अलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है।  इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि सदगुरू साहेब की वाणी से सदमार्ग पर चलने में प्रेरणा मिलती है। प्रवचन से अच्छी बातें हमारे मनरूपी खूंटे पर निरंतर प्रहार करती हैं। जिससे हमारी पवित्र भावनाएं दृढ़ रहे।  इस शशिकांत अवस्थी, योगेन्द्र दास वैष्णव, महेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news