दुर्ग

पॉवर लिफ्टिंग में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब छत्तीसगढ़ को
21-Mar-2021 5:10 PM
पॉवर लिफ्टिंग में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब छत्तीसगढ़ को

कई राज्यों के 145 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मार्च।
नेशनल (रॉ) पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट की प्रतियोगिता 2021 (मैन एंड वूमेन/ जूनियर/ सीनियर/ मास्टर) में 18 मार्च को स्वामी विवेकानंद भवन जेल रोड में हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों से लगभग 145 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की गई थी। यह एसोसिएशन वल्र्ड पावर लिफ्टिंग से संबंधित है। 

छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव उदल वाल्मीकि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब  छत्तीसगढ़ को घोषित किया गया। इस खिताब को पाने के लिए छत्तीसगढ़ टीम के कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उत्तम कुमार साहू, मैनेजर प्रदीप छत्रिय एवं टेक्निकल एडवाइजर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी धर्मवीर सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। बिलासपुर से उत्तम कुमार साहू (मास्टर 1 केटेगरी) डैड लिफ्ट में रजत पदक, रोहन शाह (सीनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में कांस्य पदक, राकेश बेहरा (मास्टर 2) डैड लिफ्ट में रजत पदक एवं बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, योगेश कुमार (जूनियर कैटेगरी) डैड लिफ्ट में कांस्य पदक बेंच प्रेस में रजत पदक, गौरव स्वर्णकार (जूनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में रजत पदक, आर्यन साहू (जूनियर केटेगरी) डेड लिफ्ट में रजत पदक, अक्षय साहू (मास्टर 1 कैटेगरी) डेड लिफ्ट में रजत पदक एवं बेंच प्रेस में रजत पदक, अरविंद यादव (मास्टर 1 केटेगरी) स्वर्ण पदक, राज सोनी (जूनियर कैटेगरी) डेड लिफ्ट में रजत पदक, रायपुर से मोहनी कौर (सीनियर कैटेगरी) बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक, संकल्प राजकमल  (जूनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, दिशा बेहरा (जूनियर कैटेगरी) बेंच प्रेस में रजत पदक, रवि प्रकाश यादव (जूनियर केटेगरी) डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक, भिलाई से धर्मवीर सिंह (सीनियर केटेगरी) में बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक के अलावा स्ट्रांग मैन का किताब दिया गया. प्रसन्न दत्त (सीनियर कैटेगरी) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, रायगढ़ से नविंदर पाल सिंह (जूनियर केटेगरी) बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक इस प्रकार से 35  पदक छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को प्राप्त हुए। कार्यक्रम में वल्र्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ईशान रंजन बैनर्जी एवं जनरल सेक्रेटरी मौलय रंजन मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news