दुर्ग

इस्पात यूथ क्लब बीएसपी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता
21-Mar-2021 5:31 PM
इस्पात यूथ क्लब बीएसपी फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता

मिर्जा मैन ऑफ द सीरिज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 मार्च।
इस्पात यूथ क्लब द्वारा आयोजित फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट यूनिवर्सल कप का फाइनल मैच सीआईएसएफ और इस्पात यूथ क्लब के बीच सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय रहे। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीजेएम इंचार्ज एसएन अबेदी एवं सीजीएम यू आरएमपी मुरुगेशन एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी मौजूद थे। 

सीआईएसएफ टीम ने टॉस जीतकर सबसे पहले बैटिंग करने की इच्छा जताई तथा 80 रन का लक्ष्य दिया। सीआईएसएफ की तरफ से प्रेम ने 49 और जोशी ने 18 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अभिषेक सिंह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए एवं दिलबाग ने 2 विकेट लिए। इस्पात यूथ क्लब ने लक्ष्य रनों का पीछा 6 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस्पात यूथ क्लब की तरफ से मिर्जा ने शानदार 55 और महेंदर ने 19 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में अभिजीत और कुंदन ने 1-1 विकेट लिये। 

मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत आयोजक समिति द्वारा किया गया। मैच के अंपायर हरि सिंह, सुभेन्दु स्वाइन, चंदप्रकाश, बबास, अविनाश नेगी को पुरस्कृत किया गया। खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि ने मैदान में जाकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा बल्ला घुमाते हुए चौके-छक्के की झड़ी लगाई। अपने उद्बोधन में सभी खिलाडिय़ों एवं बीएसपी कर्मचारियों की इस तरह के आयोजन के लिए सराहना की।

मैन ऑफ द सीरीज मिर्जा बेग (इस्पात युथ क्लब), बेस्ट बैट्समैन प्रेम कुमार (सीआईएसएफ), बेस्ट बॉलर अभिषेक सिंह (इस्पात युथ क्लब), बेस्ट कीपर  प्रशांत पत्र (कलिंग), बेस्ट फील्डर वीरेंदर गोस्वामी (जेबीसी), बेस्ट फेयर प्ले टीम फाउंड्री, तीसरा स्थान कलिंग वारियर्स, पिच कुईटेटर आज़ाद अहमद खान, अंपायर चंदप्रकाश, हरि सिंह, अविनाश नेगि, सुभेन्दु स्वाइन, कॉमेंट्री श्याम, रविंदर कुमार, महेश साहू, स्कोरर भानु, अभिलाष, जी चंदप्रकाश को पुरस्कृत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news