दुर्ग

आत्मविश्वास के साथ जीवन का लक्ष्य करें निर्धारित
21-Mar-2021 5:45 PM
आत्मविश्वास के साथ जीवन का लक्ष्य करें निर्धारित

एनसीसी बटालियन के पांच दिवसीय कैडर कैम्प का समापन

दुर्ग, 21 मार्च। 37 छग एनसीसी बटालियन के तृतीय वर्ष के सीनियर विंग के छात्र एवं छात्रा कैडेटों के लिए पांच दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन 15 से 19 मार्च तक मानस भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसका समापन 19  मार्च को हुआ। 

बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत दुबे द्वारा क्लोजिंग एड्रेस में छात्र कैडेटों को उद्बोधित करते हुए आत्म विश्वास एवं आत्म सम्मान के साथ जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कैडेटों का राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के बारे में बताया। साथ ही सी सर्टिफिकेट के आधार पर सेना में सीधी भर्ती के लिए एस.एस.बी. में साक्षात्कार में सफलता के अहम बिंदुओं को कैडे्टों को विस्तार से बताया।  इस कैडर कैम्प का मुख्य उद्देश्य तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्रा कैडेट जो सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले है, जिसकी परीक्षा 11 अप्रैल को राजनांदगांव में 38 छग एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित की जायेगी, जिसमें ये सभी छात्र उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पांच दिवसीय कैडर कैम्प कर्नल हेमंत दुबे कमाडिंग ऑफिसर 37 छ.ग. बटालियन व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर. सेतु माधवन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। उक्त कैम्प में 37 छग बटालियन  दुर्ग के 9 महाविद्यालयों के 138 छात्र कैडेट्स व 73 छात्रा कैडेट्स तथा बी सर्टिफि केट के लगभग 70 छात्र एवं छात्रा कैड्ेट भी सम्मिलित हुए। 

 कैम्प में वेपैन ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही छात्रों को सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए फील्ड ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल का सघन प्रशिक्षण सम्मिलित होगा तथा प्रमाण पत्र परीक्षा के सैद्धांतिक तैयारी हेतु सभी महाविद्यालयों के एनसीसी अधिकारी मेजर ओ.पी. गुप्ता, मेजर सपना शर्मा, लेफ्टिनेंट संतोष मिश्रा, लेफ्टिनेंट के.जे. मंडल, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण प्रसाद, लेफ्टिनेंट सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले, लेफ्टिनेंट उमा पी. बाला राजू, लेफ्टिनेंट चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट हरीश कश्यप, लेफ्टिनेंट नीलेश तिवारी एवं केयर टेकर मनीष कालड़ा द्वारा अलग-अलग विषय वस्तुओं पर व्याख्यान प्रदान कर कैड्टों को परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news