दुर्ग

सहकारी बैंक चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू
21-Mar-2021 5:47 PM
सहकारी  बैंक चुनाव को  लेकर सुगबुगाहट शुरू

दुर्ग, 21 मार्च। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें निर्वाचन योग्य समितियों से प्रस्ताव प्राप्त कर मंगाए गए हैं। इसके साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
 राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा उपपंजीयक दुर्ग राजनांदगांव बेमेतरा को लिखे गए पत्र के अनुसार संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 202 सहकारी समितियों में निर्वाचित बैंक प्रतिनिधि नहीं हैं, 6 माह के अंदर निर्वाचन संपन्न किए जाने के आदेश दिए गए हैं। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग सचिव  द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन समय सीमा में पूर्ण किए जाने के लिए निर्वाचन योग्य प्राथमिक साख सहकारी समितियों के निर्वाचन प्रस्ताव नियमानुसार प्राप्त कर शीघ्र आयोग को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने कहा गया है, ताकि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग का चुनाव संपन्न कराया जा सके। 

गौरतलब है कि जिले में 28 नवीन सहकारी समितियां बनाई गई है। 
वहीं संचालक दुर्ग संभाग अंतर्गत 125 नई समितियां गठित हुई है, जहां संचालक मंडल का चुनाव कराया जाना है।
 उप पंजीयक सरकारी संस्थाएं विनोद बुनकर का कहना है कि राज्य सरकारी निर्वाचन आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है, जितनी नई समितियां हैं, वहां चुनाव होना है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होगा, तभी यह तय हो पाएगा। शासन स्तर का इस संबंध में क्या निर्देश आता है, इसका इंतजार है। निर्वाचन प्रस्ताव को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार प्रस्ताव के संबंध में कार्य किए जाएंगे। वरिष्ठ कार्यालय का जब तक कोई निर्देश नहीं होगा कुछ नहीं कह सकते। अभी आयोग को कोई जानकारी नहीं भेजी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news