दुर्ग

आजादी के संघर्ष में रानी अवंतीबाई का योगदान अतुलनीय- वोरा
21-Mar-2021 5:48 PM
आजादी के संघर्ष में रानी अवंतीबाई का योगदान अतुलनीय- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मार्च।
शनिवार को जेल तिराहा स्थित वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा के पास विधायक अरुण वोरा की उपस्थिति में लोधी समाज के लोगों द्वारा उनका बलिदान दिवस मनाया गया। अंग्रेजों के अत्याचार और गुलामी से मुक्त होने के लिए वर्ष 1857 में आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंका गया था, जिसमें महारानी वीरांगना अवंती बाई का महत्वपूर्ण योगदान था। जिन्होंने अंग्रेजी सेना से लोहा लेते हुए 20 मार्च 1858 को शहादत दी थी। 

विधायक वोरा ने उनके बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आजादी के प्रथम संघर्ष में वीरांगना अवंतीबाई का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। अंग्रेजों की गुलामी से देश की जनता को आजाद कराने के लिए पहली बार 1857 मे देश में आक्रोश पनपा था, जिसकी अगुवाई करने वालों में रानी अवंतिबाई भी शामिल रहीं। 

इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, लोधी समाज के अध्यक्ष उत्तम चंदेल, लालचंद, सत्यप्रकाश, तुकाराम, अजय गरुड़ीक, रूप कुमार महिकवार, मलखान सिंह, देवेंद्र कौशिक, किशोर वर्मा, जतन दमाहे, सुरेंद्र कौशिक, दिलीप वर्मा, मानसिंह वर्मा, शेखर वर्मा, अरविंद चंदेल, महकराम वर्मा, दुर्गेश वर्मा एवं दुर्ग भिलाई लोधी समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news