राजनांदगांव

भूपेश सरकार में किसान आत्महत्या की घटनाएं थमी- कुलबीर
22-Mar-2021 3:04 PM
भूपेश सरकार में किसान आत्महत्या की घटनाएं  थमी- कुलबीर

राजीव गांधी किसान न्याय की चौथी किस्त पर प्रेसवार्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
राजीव गांधी किसान न्याय की चौथी किस्त जारी होने पर राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में धरातल में सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य किए हो रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार के मौजूदा कार्यकाल में किसानों की खुदकुशी किए जाने की घटना पूरी तरह से थम गई है।

सोमवार को चौथी किस्त जारी होने के बाद प्रेसवार्ता में शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई, तब से सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य धरातल में कर रही है। राज्य के किसानों की बदहाली 15 वर्षीय भाजपा सरकार में किसी से छिपी हुई नहीं थी। किसानों को कर्ज के नाम पर आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ता था। अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को उनके फसल का वाजिब हक राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दे रही है। उस पर भी केंद्र की भाजपा सरकार रोड़े अटकाने से पीछे नहीं है। 

पिछले वर्ष सेंट्रल पुल का चावल नहीं खरीदने का उसके बाद इस वर्ष 60 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदने के करार के बाद भी केंद्र सरकार 24 लाख मीट्रिक टन खरीदने की बात कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव कर रही है। वहीं राज्य के किसानों एवं जनता के साथ अन्याय कर रही है। प्रेसवार्ता में महापौर हेमा देशमुख व कांग्रेस नेता शाहिद भाई भी शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news