दुर्ग

रिजर्व बैंक के कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती ने साझा किये अनुभव
22-Mar-2021 4:14 PM
रिजर्व बैंक के कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती ने साझा किये अनुभव

दुर्ग, 22 मार्च। लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के.एस. बेदी, दुर्ग इकाई अध्यक्ष संजय चौबे, हथखोज इकाई अध्यक्ष मनीष भुचाशिया, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि होटल बेबीलॉन इन रायपुर में भारतीय रिजर्व बैंक रीजनल ऑफिस रायपुर द्वारा वर्कशॉप कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ बैंक फाइनेंस इन एमएसएमई सेक्टर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अवेयरनेस कार्यक्रम एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के बैंक के अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती ने अनुभव साझा किये।

गौरतलब है कि लघु उद्योग भारती से एक सदस्य छतीसगढ़ भारतीय रिजर्व बैंक नामित है। इसी कड़ी में कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि उद्यमियों के प्रति बैंक प्रतिनिधियों, शाखा प्रबंधकों एवं जोनल कार्यालयों द्वारा सहानुभूतिपूर्वक एवं संवेदनशील होकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को ऋण प्रदान करने, उद्यमियों के प्रति जागरूक होकर भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समय-समय पर लाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को समग्र रूप से उन्हें वित्त प्रदान करने में सफल हो, इस हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए गए कार्यक्रम की लघु उद्योग भारती ने प्रशंसा की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news