दुर्ग

उपार्जन केंद्रों में धान को ढंकने नहीं किए गए उपाय
22-Mar-2021 4:16 PM
उपार्जन केंद्रों में धान को  ढंकने नहीं किए गए उपाय

ननकट्टी-देवरी सोसायटी में खुले में पड़े मिले धान के बोरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मार्च।
मौसम का मिजाज बदलने के साथ उपार्जन केंद्रों में रखे गए धान को सुरक्षित ढंककर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद बहुत से समितियों में उपार्जन केंद्रों में रखे धान को ढंककर सुरक्षित रखने उपाय नहीं किए गए। 

बीती रात हुई बारिश के बाद खाद्य विभाग की टीम उपार्जन केंद्रों में दबिश देकर निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान ननकठ्ठी एवं देवरी सोसायटी में धान के बोरे खुले में पड़े नजर आए। जिस पर टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ को प्रबंधक एवं जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार जिले के उपार्जन केंद्रों में हजारों क्विंटल धान खुले में पड़े हुए हैं। 

वर्तमान में जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में नीलामी के लगभग 5,00,000 क्विंटल धान के अलावा 2,80,000 क्विंटल शेष बचे धान रखे हुए हैं। इसके अलावा संग्रहण केंद्रों में भी 17,00,000 क्विंटल धान हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए खाद्य विभाग ने उपार्जन केंद्रों में रखे धान को बारिश से बचाने समुचित रूप से ढंक कर रखने का निर्देश दिए थे। बीती रात दुर्ग में 7.2 मिलीमीटर एवं धमधा में 3.8 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। बारिश पश्चात समितियों में स्थिति का जायजा लेने   सहायक खाद्य अधिकारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य महकमा की टीम आज जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news