राजनांदगांव

कॉलेज में एरोबिक्स एवं जुम्बा शिविर का समापन
22-Mar-2021 4:17 PM
कॉलेज में एरोबिक्स एवं जुम्बा शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 मार्च। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल विभाग एवं संगीत विभाग के तत्वावधान में महिलाओं के लिए 15 दिवसीय एरोबिक्स एवं जुम्बा क्लासेस का समापन समारोह किया गया। प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, डॉ. एचके गरचा, आबिदा बेगम, डॉ. निवेदिता लाल, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. बृजबाला उइके सहित करीब 30 प्रतिभागी शामिल थे। प्रतिभागियों में माधुरी ठाकुर, डॉ. निधि मेश्राम, संगीता साहू, गीतांजली, स्वीटी, संजना, सिमरन बग्गा आदि महिलाएं एवं महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं शामिल थी।

प्राचार्य डॉ. बघेल ने प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। माधुरी ठाकुर एवं संगीता साहू ने अपने अनुभव साझा करते कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां महाविद्यालय में निरंतर होते रहना चाहिए। एरोबिक्स की प्रशिक्षिका पारूल श्रीवास्तव ने कहा कि अपने आपको फिट रखने के लिए महिलाओं को किसी न किसी गतिविधियां जैसे योगा, एरोबिक्स वगैरह नियमित रूप से करना चाहिए। अंत में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवं रामकुमारी धुर्वा ने आभार व्यक्त करते कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता एस. नायर ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news