दुर्ग

बुजुर्ग टीके अवश्य लगवाएं-हर्षा
22-Mar-2021 5:41 PM
बुजुर्ग टीके अवश्य लगवाएं-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 22 मार्च।
हेल्थ एव वेलनेश सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्र तर्रा का निरीक्षण व्यवस्था का जायजा लेने जिला पंचायत की सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर पहुंचीं। पूरे देश के साथ साथ उप स्वास्थ्य केंद्र तर्रा में कोरोना का टीकाकरण अभियान चल रहा है। तर्रा सेंटर में  तर्रा के साथ साथ ग्राम लोहरसी, रवेली, चीचा के साथ अन्य गांवों के लोग सुविधा अनुसार टीकाकरण करवा रहे हैं। अब तक यहाँ विभिन्न ग्रामों से 308 बुजुर्गों को टीका लगाया जा चुका है। 

श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि पूरे देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे रोकने के लिए कई प्रकार से प्रतिबंध लगाए थे, जिसका परिणाम स्वरूप इसमे काबू पाया गया था। इसी बीच वैक्सीन आने पर उन्होंने पूर्व में कोरोना वारियर्स को मुफ्त टीकाकरण करवाया और अब दूसरे चरण में साठ साल के ऊपर के बुजुर्गों को एव पैंतालीस साल से ऊपर के किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी एमबीबीएस डॉक्टर के प्रमाणीकरण के पश्चात मुफ्त टीकाकरण करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना वाइरस पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा कि ये वायरस इतना खतरनाक है कि यह पुन: अपना पैर पसार रहा है इसलिए हमें अभी भी एव टीकाकरण के बाद भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, हमे मास्क लगाना एव दो गज दूरी बनाकर रखना जरूरी है और गांव में रह रहे हर बुजुर्गों से आह्वान करती हूं कि सभी उक्त टीकाकरण का लाभ जरूर ले। उन्होंने इस दौरान केंद्र में टीकाकरण कर रही सिस्टर से व्यवस्था के संबंध में चर्चा की एव टीकाकरण के बाद उपस्थित बुजुर्गों से भी बातचीत कर हाल चाल जाना।

निरीक्षण के दौरान साथ मे प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग, लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष भाजपा उत्तर मंडल पाटन, योगेश चंद्राकर सरपंच तर्रा, श्रीमती इंदु निर्मलकर सरपंच लोहरसी, रज्जु सोनी, बंटी निर्मलकर, कमलेश चन्द्राकर, लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, शीतल चन्द्राकर, गुलाब चंद्राकर, कोमल चंद्राकर, कु. रूबी शर्मा, वर्मा जी, श्रीमती करुणा चंद्राकर सहित स्टॉफ के लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news