राजनांदगांव

जनभागीदारी वित्त एवं प्रबंध समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा
22-Mar-2021 5:49 PM
जनभागीदारी वित्त एवं प्रबंध समिति  की बैठक में कार्यों की समीक्षा

राजनांदगांव, 22 मार्च। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में 20 मार्च को जनभागीदारी के वित्त एवं प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई।

प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने समिति को बताया कि पूर्व बैठक में प्रस्तावित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिस पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने संतुष्टि प्रकट करते वित्त एवं प्रबंध समिति के समक्ष सामान्य सभा की आगामी बैठक के लिए विभिन्न एजेंडा को चर्चा के लिए रखा। आगामी बैठक के लिए महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा छात्रहित में किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव रखे गए। इस पर चर्चा उपरांत सामान्य सभा की बैठक के लिए प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति दी गई। इसमें मुख्य रूप से कोविड-19 को ध्यान में रखते विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रायवेट परीक्षार्थियों से जनभागीदारी शुल्क नहीं लिया जाना है। रूसा भवन में पानी की समस्या, महाविद्यालय में विद्यार्थियों हेतु वाई-फाई कनेक्शन, व्हील चेयर, वाकर व स्ट्रेक्चर की सुविधा प्रदान करना, विभागों हेतु पुस्तक उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर वित्त एवं प्रबंध समिति के सदस्य मो. इब्राहिम, झम्मन देवांगन, डॉ. एमएल साव, हेमराय साहू, डॉ. अनिता महिश्वर, डॉ. एचएस भाटिया, रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा, जीडी वैष्णव उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news