राजनांदगांव

छग मूर्तिकार चित्रकार संघ ने श्रमदान कर किया सौंदर्यीकरण
22-Mar-2021 5:51 PM
छग मूर्तिकार चित्रकार संघ ने श्रमदान कर किया सौंदर्यीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 मार्च।
भारत वर्ष की स्वतंत्रता एवं आजादी की लड़ाई में हंसकर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद-ए- आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का 23 मार्च को शहीद दिवस है। देश के इन तीनों वीर सपूतों को नमन करने एवं उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करने छग मूर्तिकार चित्रकार संघ के सदस्यों ने नगर के वार्ड नं. 8 स्थित शही भगत सिंह चौक एवं शहीदे आजम की प्रतिमा का नि:शुल्क रंगरोगन एवं सौंदर्यीकरण कर स्थानीय नागरिकों को देश की एकता व अखंडता के लिए शहीदों के बताए रास्तों पर चलने का संदेश दिया।

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले इन वीर सपूतों को नमन करने उनकी टीम की ओर से उन्हें एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। नि:शुल्क श्रमदान में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पाल, उपाध्यक्ष मोहन निषाद, सचिव कन्हैया निषाद, सहसचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष पाल के अलावा प्रमुख सदस्य चंद्रप्रकाष, कुमेश भुआर्य, योगेश साहू, राजकुमार वाल्दे, नरसिंह चंद्रवंशी, पतराखन नेताम, भागवत नेताम, धनंजय निषाद, कमल किशोर राणा, पूनम ताम्रकार, हेमलाल गहने, जगन ठाकरे, आदि ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व पार्षद  सहित स्थानीय नागरिकों ने छग मूर्तिकार चित्रकार संघ की इस अभिनव पहल का स्वागत करते संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news