राजनांदगांव

कोरोना और खराब मौसम से होली बाजार का उड़ा रंग
23-Mar-2021 2:11 PM
कोरोना और खराब मौसम से होली बाजार का उड़ा रंग

कारोबार पर व्यापारी पेशोपेश में, त्यौहारी माहौल से बाजार अछूता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
कोरोना के बढ़ते मामलों से डरे कारोबारियों के लिए खराब मौसम ने भी कमाई को लेकर दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है। लिहाजा होली पर्व के लिए सजने वाली दुकानें गिनती की दिख रही है। वहीं डर से बाजार का रंग उड़ा हुआ नजर आ रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज उलटफेर भरा दिख रहा है। बाजार में व्यापारियों के सामने कारोबार करने की चिंता इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि बारिश होने की दशा में व्यापारियों को बड़ा घाटा सहना पड़ सकता है। वैसे भी पिछले एक साल से व्यापारियों की हालत कोरोना के चलते खस्ता हाल हो गई है। 

गुजरे साल त्यौहारों पर लगे प्रतिबंध के चलते व्यापार जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ा।  व्यापारी इसलिए भी सकते में है क्योंकि खरीददारी के बाद ग्राहकी नहीं होने की सूरत में एक बड़े आर्थिक परेशानी उनके दहलीज पर दस्तक दे रही है। व्यापारियों के लिए बीता साल काफी परेशानी भरा रहा। दिवाली  पर्व भी कोरोना के जद में रहा। 

होली पर्व पर रंग और पिचकारियों का व्यवसाय अब तक गति नहीं पकड़ सका है। मौसम की मार पडऩे की आशंका ने व्यापारियों की गतिविधियों को सीमित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं तापमान में गिरावट आने से ठंडी हवाएं चली। 

बताया जा रहा है कि होली का कारोबार एक बार फिर व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है। पारंपरिक शक्कर से निर्मित मिठाई की भी मांग कम है। एकाएक कोरोना के बढ़ते मामलों ने व्यापारियों की हिम्मत को तोडक़र रख दिया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है, उससे व्यापारिक गतिविधियों पर सीधा असर पडऩा तय है। प्रशासन ने होली के लिए कुछ बंदिशें जारी करने की तैयारी कर ली है। पड़ोसी जिले दुर्ग में प्रशासन ने नियम और शर्तों की एक सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में भी कोविड के शर्तों को होली पर्व से पहले जारी किया जा सकता है। कारोबारियों के लिए  कोरोना के बाद अब खराब मौसम भी कहर बरपा रहा है। आर्थिक रूप से कारोबारियों को सम्हलने का मौका नहीं मिलने से उनकी स्थिति खराब होती दिख रही है।

क्या कहते हैं व्यापारी
गोलबाजार क्षेत्र में रंग-गुलाल और पिचकारी दुकान लगाने वाले रंजीत सिंह का कहना है कि इस बार होली पर्व पर सामानों के दामों में वृद्धि हुई है। उन्होंने आशंका जताते कहा कि बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति होने से उसे नुकसान हो सकता है। ऐसे ही बाजार क्षेत्र में पिचकारी दुकान लगाने वाले  अन्य व्यापारी रफीक और विजय कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से सामानों के दामों में वृद्धि हुई है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उनके व्यापार पर असर पड़ सकता है। होली पर्व को लेकर बाजार अब तक ठंडा पड़ा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news