राजनांदगांव

खुज्जी क्षेत्र के 465 स्कूल का कैबिनेट मंत्री चौबे करेंगे लोकार्पण
23-Mar-2021 4:22 PM
खुज्जी क्षेत्र के 465 स्कूल का कैबिनेट मंत्री चौबे करेंगे लोकार्पण

26 को शिक्षक एवं कृषक सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 मार्च। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मुख्यालय कुर्मदा में 26 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा स्तरीय स्मार्ट शाला का लोकार्पण एवं शिक्षक, कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। एक दिवसीय आयोजन में कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खुज्जी विधायक छन्नी साहू की अगुवाई में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह को सफल बनाने विस क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे हुए हैं। मंत्री चौबे के खुज्जी विस में प्रथम दौरे व आगमन को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों में उत्साह है।

कुमर्दा में शुक्रवार को मंत्री चौबे का आगमन होगा। वे यहां खुज्जी विस के छुरिया विखं की 240 प्राथमिक व 102 पूर्व माध्यमिक शाला के स्मार्ट व डिजिटल शाला में बदलने के कार्यक्रम का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। साथ ही क्षेत्र में शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों व कृषकों का सम्मान भी करेंगे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, पूर्व विधायक भोलाराम साहू और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामक्षत्री चंद्रवंशी तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रकाश यादव, पूर्व विधायक इमरान मेमन, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अलालीराम यादव, जिला पंचायत सदस्य क्रांति भंडारी, युकां नेता निखिल द्विवेदी, जनपद सदस्य देव पंद्रो समेत अब्दुल खान, रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, एकनाथ सिन्हा, मिथलेश ठाकुर व सरपंच दिनेश ठाकुर  उपस्थित रहेंगे। विधायक श्रीमती साहू ने क्षेत्र की जनमानस व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील की। 
गत दिनों विधायक श्रीमती साहू ने कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन कर कांग्रेसियों  को आयोजन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि समारोह शुक्रवार को सुबह 11 बजे आयोजित है।

150 शिक्षक एवं 31 किसानों का होगा सम्मान 
शिक्षक व कृषक सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री चौबे छुरिया ब्लॉक के बादराटोला, चांदो व कुर्मदा संकुल के 150 शिक्षकों का सम्मान करेंगे। जबकि क्षेत्र के 31 कृषकों व खेती करने वाली महिला समूहों को सम्मनित किया जाएगा। बताया गया कि छुरिया ब्लॉक के अलग-अलग संकुलों में शुक्रवार से पहले आयोजित कार्यक्रमों में उस क्षेत्र के शिक्षकों का शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम एवं अन्य अतिथियों तथा क्षेत्रीय विधायक ने सम्मान किया था। इन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य व ब्लॉक एवं विधानसभा के सभी स्कूलों को डिजिटल शाला में बदलने दिए गए सहयोग के लिए सम्मनित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news