दुर्ग

कोरोना को लेकर विधायक-महापौर ने ली बैठक
23-Mar-2021 4:22 PM
कोरोना को लेकर विधायक-महापौर ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मार्च। प्रदेश और शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। विधायक एवं महापौर ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शहर में सेनेटाईजिंग करने के साथ कंटेन्मेंट जोन में बैरीकेट्स लगाकर सुरक्षित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर एवं अन्य मौजूद थे। 
 
शहरवासियों को  संक्रमण से बचाने आयुक्त श्री मंडावी ने निगम इंजीनियरों की ड्यूटी लगायी है। इसके अलावा होम क्वारंटीन करने निरंतर निगरानी रखने सहा. राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। वे संक्रमित मरीजों के घरों में स्टीकर चस्पा कर दवाई का वितरण करेंगे। 
विधायक व महापौर ने कहा इसके अलावा जिन क्षेत्रों को कन्टेमेंन्ट घोषित किया जाएगा। वहां बेरीकैट्स लगाकर आवागमन को प्रतिबंधित किये जाने पर आम जनों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति में समस्या होगी. इसके लिए अलग से निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
निकाय क्षेत्रान्तर्गत संचालित सभी हाट बाजारों, चौपाटी, पार्क के पास, मार्केट क्षेत्र के दुकानदारों एवं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों, सार्वजनिक स्थानों पर ठेला गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी, जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर सूची बनाई जाएगी। 
 
दीवान होंगे नोडल अधिकारी
आयुक्त ने शहरी स्वास्थ्य मिशन के मैनेजर संजीव दुबे से जानकारी लेकर सहा. राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, फेस कवर का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध अर्थदण्ड की राशि 200 रुपए जुर्माने की कार्रवाई करने स्वास्थ्य व बाजार अधिकारी तथा उनकी टीम को अधिकृत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news