महासमुन्द

कलेक्टर ने की कोरोना-वैक्सीनेशन की समीक्षा
23-Mar-2021 4:39 PM
कलेक्टर ने की कोरोना-वैक्सीनेशन की समीक्षा

अब तक 81 हजार से ज्यादा पात्र लोगों का हो चुका है टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 मार्च।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण और पात्र लोगों को लगायी जा रही कोरोना वैक्सीन की समीक्षा की। 
कलेक्टर ने संदिग्ध मरीजों की सैम्पल जांच पॉजिटिव पाए जाने एवं पांच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड.19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक कार्य किए जायें। उन्होंने कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। खासकर उन इलाकों की जहां हाल के समय में कुछ केस पॉजिटिव आए हैं। कलेक्टर ने जारी टीकाकरण प्रक्रिया और वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.के.मंडपे, डी.पी.एम.रोहित वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य शहरों में कोरोना वायरस के बढ़तें मामले को देखते हुए समय पर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिले के सीमाओं से लगे पड़ोसी राज्यों से आने वालों की जांच तेज कर दी गई है। कोविड.19 के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर ये भी है कि महासमुन्द जिला वैक्सीन के मामले में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे आगे है। 20 मार्च की स्थिति में 45 वर्ष से अधिक उम्र के गम्भीर बीमारी के मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के मामले में महासमुन्द जिला प्रदेश में पहले पायदान पर है। 

जनगणना 2011 को आधार मानते अनुमानित 60 उम्र के लगभग 1 लाख 22 हजार 569 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिसमें अब तक 51 हजार 158 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 45 से 59 वर्ष तक के पात्र 7 हजार 992 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 1 हजार 097 मरीजों की जांच हेतु शिविर आयोजित किए गए हंै।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण हैं। सावधानी के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। जिले में लोगों के कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। वहीं पात्र लोगों को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड.19 टीकाकरण किया जा रहा हैं। 

अब तक 81ए089 पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं  वहीं 45 से 59 उम्र के 7 हजार 992 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार 60 से अधिक उम्र के 51ए158 लोगों को कोविड.19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। शेष 21 हजार 939 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाईन वर्करों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news