राजनांदगांव

होली में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम, 5 अप्रैल तक रहेंगी दर्जनों बंदिशें
24-Mar-2021 11:50 AM
होली में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम, 5 अप्रैल तक रहेंगी दर्जनों बंदिशें

राजनांदगांव, 24 मार्च। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने होली पर्व के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। बंदिशें लागू होने से फाग स्पर्धा, डीजे और दूसरे सामुहिक कार्यक्रम पर प्रशासन की सीधी नजर रहेगी। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर टीके वर्मा ने कोविड-19 शर्तों का प्रोटोकॉल पालन करने का आदेश जारी किया है।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले के नगरीय निकायों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। नगर निगम के सभी वार्डों से लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं, यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए। 

कलेक्टर ने कहा कि निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे लगातार वार्डों का निरीक्षण करें। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने अधिक से अधिक सैम्पलिंग लेने की जरूरत है। बाजार, भीड़ वाले स्थानों के दुकानदार और सभी व्यापारियों का सैम्पलिंग लिया जाए। महाराष्ट्र की सीमा से लगे बागनदी बार्डर में एंटीजन टेस्ट जारी रखें। उन्होंने कहा कि त्यौहार में भीड़ वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। टूरिस्ट स्पॉट, पिकनिक सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं मितानिन सभी का सहयोग लेकर लोगों को प्रेरित करें। सभी एसडीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन की समीक्षा करें और लोगों को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि जिले में लगातार कोविड-19 के मरीज मिल रहे हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के परिजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news